गोवा में आयोजित नेशनल एडवेंचर कैंप में जीपीएम जिले के चार स्काउट एवं गाइड का रहा उत्कृष्ठ प्रदर्शन

0

कलेक्टर ने चारो स्काउट एवं गाइड को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:
भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में 22 से 26 अगस्त तक गोवा राज्य के निर्मल नेचर कैंप में आयोजित नेशनल एडवेंचर कैंप में छत्तीसगढ़ के 141 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इनमें जीपीएम जिले के 4 विद्यार्थी शामिल हैं। नेशनल कैंप में प्रदेश के विद्यार्थियों सहित जीपीएम जिले के स्काउट एवं गाइड का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा। इस कैंप का प्रमुख उद्देश्य पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन था।

इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज कलेक्ट्रेट में विश्व साक्षरता दिवस पर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

नेशनल कैंप में जीपीएम जिले से 2 स्काउट जॉय फ्रांसिस एवम स्वरित संत मसीह और 2 गाइड भाग्यश्री कोशले एवम तनु राठौर ने हिस्सा लिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन से प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर अर्चना सैमुअल मसीह डीओसी गाइड एवं ऐशले कैनेथ डगलस एडीओसी स्काउट भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed