डीडासराई में कल मनाया जाएगा दशहरा उत्सव एवम डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा- जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपहरी के अंतर्गत ग्राम डीडासराई में कल 24अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमे इस क्षेत्र के सभी लोग जो बाहर नही जा पाते वह अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ शामिल होकर कम खर्चे में परिवार सहित आनंद उठा पाते हैं।श्री राम चरित मानस समिति डीडासराई एवम सेवाभावी लोगों के सहयोग से छठवां वर्ष में बड़े ही धूमधाम एवम हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया जाएगा,जिसकी तैयारी पूरे ग्राम वासियों द्वारा 15दिन पहले लगे हैं आज अंतिम तैयारी रहेगा।इस कार्यक्रम के संरक्षक ज्ञानिक राम राठिया द्वारा इस गांव के लोगों को लेकर इस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य अपने नजदीक में कम खर्चे में सपरिवार आनंद उठा पाना।
इस गांव के पूर्वज पहले स्व धजाराम राठिया के जमाने में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता था जो बीच में बंद हो गया था लेकिन पिछले पांच वर्षों से पुनः मनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम में सुबह गांवों के बुजुर्ग के द्वारा शस्त्र पूजन करते हुए महिलाओ का कीर्तन भजन प्रतियोगिता दिनभर चलता है उसके शाम को सभी दर्शकों को गांवों द्वारा भोजन करा कर राम लक्ष्मण मां सीता हनुमान जी का आकर्षक झांकी के साथ रावण दहन कर श्री राम झांकी का सामूहिक आरती कर डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाता है।इस कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत दूर दूर से आते हैं।जिसके अध्यक्ष राजाराम कंवर एवम पुसराम,राजेश्वर सिंह,राजेंद्र अंतुलाल,मंच संचालक कृष्णा कंवर,चंद्रा कुमार द्वारा किया जाता है।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।