डॉ केके ध्रुव ने बरौर के नाटेश्वरी देवी मंदिर से अपने चुनाव प्रचार का किया आगाज,कांग्रेसियों का उमड़ा जनसैलाब….
डॉ केके ध्रुव ने बरौर के नाटेश्वरी देवी मंदिर से अपने चुनाव प्रचार का किया आगाज,कांग्रेसियों का उमड़ा जनसैलाब…. प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट : बहुचर्चित मरवाही सीट से कांग्रेस के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव के ऊपर पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित आलाकमान ने एक बार फिर से भरोसा जताकर उन्हें मरवाही विधानसभा से कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।कल देर शाम जैसे ही इसकी घोषणा हुई विधायक के समर्थको ने मरवाही में जमकर आतिशबाजी की और कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बाटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
वही आज मरवाही के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में समस्त कांग्रेस नेताओ,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आवश्यक बैठक करने के उपरांत डॉ केके ध्रुव ने बरौर के प्रसिद्ध मां नाटेश्वरी देवी मंदिर में पूजा पाठ कर अपने प्रचार अभियान की शुरुवात की। इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने आलाकमान सहित प्रदेश के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि “–कांग्रेस पार्टी ने मुझे एक बार फिर से मरवाही क्षेत्र की सेवा करने का जो मौका दिया है उस पर मैं 100% खरा उतरने का प्रयास करूंगा और जो विकास के कार्य अभी अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरी तन्मयता के साथ पूरा किया जावेगा।विधायक डॉ केके ध्रुव ने अपने जनसंपर्क के दौरान बरौर,धुम्मातोला, उषाड, बेलझिरिया,कटरा आदि गांवों का सघन दौरा किया और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप में वोट देने की अपील की और लोगो से एक बार फिर से उन्हें अपना आशीर्वाद देने की मांग की , ताकि एक बार फिर से क्षेत्र में विकास की रफ्तार पकड़ सके।आज के इस प्रचार अभियान में विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव,कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता कांग्रेस नेता नरेंद्र राय,मोहन लाल शुक्ला,धनसिंह कवर,पवन नागवंशी, बेचू अहिरेश,अजय राय,नारायण शर्मा,विशाल सिंह उरेती,राकेश मसीह,वीरेंद्र बघेल,हरीश राय,प्रफुल्ल प्रकाश,भानु ओटावी,नारायण गुप्ता,भरत यादव,चंद्रभान सिंह,छबिलाल रैदास,गेंदलाल सोनवानी व महिला नेत्री रेखा तिवारी,मालती वाकरे,ओमवती पेड्रो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थको सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।