पूर्व व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत सिखाया जा रहा क्राफ्ट सिलाई कार्य एवं बिजली फिटिंग कार्य
विकासखंड पिथौरा की शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनासिल्ली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भुरकोनी एवं शासकीय पूर्व कन्या माध्यमिक शाला पिरदा में राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा के आदेश अनुसार एवं जिला शिक्षा कार्यालय समग्र शिक्षा महासमुंद के निर्देशानुसार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के. के. ठाकुर एवं बी. आर. सी. गौतम प्रसाद कन्हेर के मार्गदर्शन में पूर्व व्यवसायिक शिक्षा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनासिल्ली में व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत श्री घासीराम कमार के द्वारा छात्रों को बांस से बने क्राफ्ट एवं फ्लावर पॉट बनाना सिखाया गया। जिसमें 90 छात्र लाभान्वित हुए। शासकीय पूर्व कन्या माध्यमिक शाला पिरदा में शनिवार को पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत कपड़ा कटिंग, तुरपाई और हाथ से पक्की सिलाई छात्रों को सिखाया गया। प्रशिक्षिका कुसुम देवांगन ने 71 छात्राओं को प्रशिक्षित किया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भुरकोनी में पूर्व व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत छात्राओं के द्वारा झूमर एवं पैरदान का निर्माण कराया गया। जिसमें प्रशिक्षक श्रीमती चित्ररेखा साहू एवं श्रीमती चुन्नी जामुलकर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 44 छात्राएं सम्मिलित है। इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में छात्रों को दिलेश्वर राणा एवं देवानंद नागवंशी के द्वारा 36 छात्रों को बोर्ड बनाना एवं बल्ब रिपेयरिंग करना सिखाया गया। शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा में प्रधान पाठक श्रीमती संगीता साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भुरकोनी में प्रधान पाठक कौशल कुमार साहू, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनासिल्ली में प्रधान पाठक बी. पी. जोशी एवं प्रभारी शिक्षक घनश्याम प्रसाद पटेल द्वारा पूर्व व्यवसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है। इस कार्य में बच्चे रुचि लेकर कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिकल्पना के अनुरूप व्यवसायिक शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा का अनुभव प्रदान करने की योजना है। उपरोक्त जानकारी विकासखंड नोडल प्रभारी अंतर्यामी प्रधान द्वारा दिया गया।