बेलगहना पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक और अन्य के खिलाफ हुई एसपी आईजी के पास शिकायत
बेलगहना पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक और अन्य के खिलाफ हुई एसपी आईजी के पास शिकायत
शिकायत की प्रतिलिपि गृहमंत्री तक को प्रेषित
बेलगहना चौकी के प्रधान आरक्षक ने चोरी के शक में अपने स्टॉफ के साथ कस्बे के युवक को पकड़ा और चोरी के सक मे उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत पीड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर IG एसपी से की है। एसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है। बेलगहना चौकी क्षेत्र में कस्बे के बेलगहना मुहल्ले सोनू श्रीवास पिता मूलचंद निवासी बेलगहना उम्र 35 वर्ष ने एसपी को शिकायती आवेदन सौंपते हुए बताया कि उसके गांव में 15 सितंबर को रात्रि मे अपने परिचित व्यक्ति कृष्ण ध्रुव के पुत्र के जन्म दिवस मनाने उसके घर गया था वहां से जन्मदिन दिवस मना कर अपने घर पैदल आ रहा था की प्रदीप अग्रवाल के हार्डवेयर दुकान के पास पहुंचा ही था की तभी चौकी की चार पहिया वाहन मेरे सामने आकर खड़ी हुई उसमें सवार पुलिसकर्मी मुझसे पूछे की कहाँ जा रहे हो तो मैंने बताया की मैं अपने परिचित व्यक्ति के पुत्र के जन्मदिन मना कर अपने घर लौट रहा हूं उसके बाद भी मुंशी रूद्र तिवारी ने मुझसे यही बात कई बार पूछा इस पर मेरा एक ही जवाब था जन्मदिन मना के आ रहा हु
मेरे झूठ बोल रहा है चोरी करने के लिए घूम रहा बोल के प्रधान आरक्षक रूद्र तिवारी और साथ मे पुलिस कर्मियों ने लात,घूंसों और डंडों से मारपीट की इस घटना से बेलगहना चौकी क्षेत्र के लोगों में पुलिस की दबंगई के चलते,निर्दोष ग्रामीणों पे पुलिसिया मनमानी करने को लेकर आक्रोश है। सामाजिक कार्यकर्ता सचिन साहू ने चर्चा के दौरान कहा
जनता के हित के लिए काम करने वाली पुलिस अगर जनता की खाल खींचने पर उतारू हो जाए तो विरोध शुरु हो ही जाता है क्षेत्र में इस बात को लेकर आक्रोश तो है ही और उचित प्रशासनिक कार्यवाही न होने पर हम आंदोलन करने बाध्य होंगे, वहीं क़ृषि उपज मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा है की वर्तमान सरकार मे किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे अगर युवक की शिकायत सही है तो कार्यवाही भी होगी और न्याय भी होगा.।