निर्वाचन कार्य के लिए गुणवत्ता युक्त वीडियोग्राफी के लिए दरों का निर्धारण हेतु निविदा आमंत्रित, 6 अक्टूबर निविदा हेतु तिथि निर्धारित

0

      मोहला 18 सितम्बर 2023। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी आम निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर हेतु गुणवत्ता युक्त वीडियोग्राफी के लिए दरों के निर्धारण हेतु मोहर बंद निविदा 6 अक्टूबर  दोपहर 2:00 बजे तक आमंत्रित किया गया है। यह निविदा विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन संपन्न होने तक लागू रहेगी। इच्छुक निविदाकर्ता निविदा से संबंधित शर्तें तथा आवेदन फार्म दिनांक 15 सितंबर से 6 अक्टूबर तक कार्यालय अवधि में, (शासकीय अवकाश को छोड़कर) कार्यालय कलेक्टर (निर्वाचन शाखा) जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी से 500 नगद जमा कर अथवा चालान शीर्ष 0070 – अन्य प्रशासनिक सेवाएं, 02 – निर्वाचन, 101 – निर्वाचन फार्म बिक्री के अंतर्गत  शासकीय खजाने में जमा कर चालान की मूल प्रति कार्यालय में प्रस्तुत कर प्राप्त कर सकते हैं।
       निविदा दो पृथक-पृथक लिफाफा -ए – तकनीकी प्रस्ताव एवं लिफाफा – बी वित्तीय प्रस्ताव (दर)  लिफाफा सी में भरकर दिनांक 6 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे तक अनिवार्य रूप से कार्यालय कलेक्टर (निर्वाचन शाखा) जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में जमा करना होगा। नियत समय के पश्चात प्राप्त निविदा स्वीकार नही किया जाएगा। प्राप्त निविदा दिनांक 6 अक्टूवर को शाम 4 बजे खोली जाएगी। जिसमें निविदाकर्ता या उसके द्वारा अधिकृत व्यक्ति भाग ले सकते हैं। निविदा आवेदन पत्र,  प्रारूप एवं निविदा शर्तों से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन कार्यालयीन समय में कार्यालय कलेक्टर जिला निर्वाचन शाखा में कर सकते हैं ।  अथवा जिले की वेबसाइट – mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *