कलेक्टर ने नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग की अवधि और समय बढ़ाने के दिए निर्देश

0

कलेक्टर ने नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग की अवधि और समय बढ़ाने के दिए निर्देश

  • स्कूलों में पेनड्राईव का उपयोग कर स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराने कहा
  • शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी समीक्षा करने के दिए निर्देश
  • कलेक्टर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्मय से प्राचार्यों से की बात
    राजनांदगांव 21 सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिले में नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से कराई जा रही पढ़ाई के संबंध में कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष से वीडियो कांफें्रसिंग के माध्मय से हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों से बात की। कलेक्टर श्री सिंह जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी समय-समय में समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राचार्यों से चर्चा के दौरान ऑनलाईन कोचिंग के तकनीकी समस्याओं पर विचार कर समाधान किया। कलेक्टर श्री सिंह कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, उसका बेहतरीन क्रियान्वयन होना चाहिए। उन्होंने ऑनलाईन कोचिंग की अवधि और समय बढ़ाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। जिससे बच्चों का कोर्स जल्दी पूरा हो सके और रिविजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने कहा। नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से जिले के 10वीं एवं 12वीं बोर्ड कक्षा के लगभग 8 हजार से अधिक विद्यार्थी कोचिंग कर रहे हैं।

  • कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विषय वस्तु के आधार पर पेनड्राईव तैयार कर ली गई है। उन्होंने स्कूलों में पेनड्राईव का उपयोग कर स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराने के निर्देश दिए। स्कूल के प्रचार्यों ने बताया कि पिछले वर्ष नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग से बहुत अच्छा लाभ मिला है और स्कूलों का परिणाम अच्छा रहा है। ऑनलाईन कोचिंग से विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग कराई जाती है। जिससे बच्चे रूचि लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से बच्चों के कठिन विषयों की समस्याओं का हल शीघ्र ही मिल रहा है। उन्होंने बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे, सहायक परियोजना समन्वयक श्री मनोज मरकाम, सहायक परियोजना समन्वयक प्रणीता शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *