सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट
कांकेर — कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर के अलबेला पारा स्थित मातृ एवं शिशु रोग विभाग तथा घुमन्तू पशुओं के कारण दुर्घटना जन्य स्थलों का गत रात्रि में औचक निरीक्षण किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कांकेर शहर से लेकर गोविंदपुर तक निरीक्षण कर दुर्घटना जन्य स्थलों का जायजा लिया तथा सड़कों पर बैठे हुए पशुओं को पकड़ कर उन्हें नरहरदेव स्कूल के सामने स्थित कृषि महाविद्यालय के पुराने भवन में रखने के निर्देश दिए,साथ ही घुमन्तू पशुओं के कारण दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार मुहिम चलाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने अलबेला पारा स्थित मातृ एवं शिशु रोग अस्पताल का भी रात्रि में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत की। उपचार के संबंध में पूछताछ किया, दवाईयों के उपलब्धता की जानकारी ली एवं अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया निरीक्षण के दौरान ड्यूटी स्थल से गैरहाजिर डाक्टर को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने तथा सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खरे,एस.डी.एम. कांकेर मनीष साहू तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोहैल कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed