रात्रि में घर अंदर घुसकर नगदी रकम एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

चौकी पोड़ी थाना बोड़ला

रात्रि में घर अंदर घुसकर नगदी रकम एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रार्थी नारायण चंद्रवंशी पिता जगदीश चंद्रवंशी उम्र 50 साल साकिन मानिकपुर चौकी पोड़ी थाना बोड़ला का चौकी हाजिर आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 25.08 .23 को रात्रि 10:00 बजे अकेला घर में खाना खाकर सोया था पत्नी और बच्चे गांव गए थे सुबह 5:00 बजे सो कर उठा तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ था तथा घर में रखे मोटरसाइकिल क्रमांक एचएफ डीलक्स cg09 जे.पी. 0120 कीमत ₹60000 घर में नहीं था एवं घर के भीतर आलमारी में रखे नगदी रकम 20000 रुपए नहीं था तत्काल घटना की जानकारी अपने गांव के बद्री चंद्रवंशी भगत चंद्रवंशी को बताया हूं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 201/ 23 धारा 457 380 कायम का विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री जगदीश उईके एवं डॉक्टर चुरेंद्र टीआई बोडला के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के टीम द्वारा माल मुलाजिम की पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया गया मुखबीर से पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल में चैनू चंद्रवंशी को चिल्फी तरफ जाते देखना पता चलने पर चैनू चंद्रवंशी बंजारी चौक बोडला में मिलने पर चौकी तलब कर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर चोरी किया 20000 रुपए में से 10000 रुपए को खाना पीना एवं मोटरसाइकिल में पेट्रोल डालने मे खर्च करना एवं 10000 रुपए को अपने पेट के जेब में रखने तथा चोरी के मोटरसाइकिल क्रमांक cg09 जेपी 0120 एच एफ डीलक्स को चिल्फी के सुखमन ढाबा से लगे सुनसान झोपड़ी में छुपा कर रखा हूं बताने पर समक्ष गवाहन के नगदी रकम ₹10000 को आरोपी से जप्त कर चोरी के मोटरसाइकिल को चिल्फी जाकर आरोपी के निशानदेही पर जप्त कर आरोपी चैनू पिता बलराम चंद्रवंशी उम्र 40 साल साकिन मानिकपुर थाना बोड़ला के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर दिनांक 27. 08.23 के 13:40 बजे विधिवत गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे लोकेश खरे आरक्षक राम झूम ईश्वरी साहू सैनिक रमेद्र चंद्रवंशी चालक आरक्षक आसिफ खान का सराहनिय योगदान रहा
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *