विक्रांत सिंह के नामांकन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह हुएं शामिल-उमड़ा जनसैलाब
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ : – खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी विक्रांत सिंह के परिवर्तन संकल्प महासभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खैरागढ़ की विराट जनसभा में हुँकार भरते हुए यह कहा कि आप सबका जोश और बड़ी संख्या में उपस्थिति देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि आगामी 3 दिसम्बर को कमल खिलने वाला है।
खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्यासी विक्रांत सिंह के नामांकन दाखिले के लिए पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इससे पहले ईतवारी बाजार में हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 5 साल में केवल घोटाले ही घोटाले हुए है घोटाले की इतनी बड़ी सूची मैंने सार्वजनिक जीवन में कही नही देखी कांग्रेस ने 2018 में गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का वादा किया था लेकिन शराबबंदी नही हुई बल्कि शराब घोटाला 2 हजार करोड़ का हो गया वही नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के नाम से जमकर घोटाला हुआ है! पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कसा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तो बच्चो की नौकरीयो को भी नही छोड़ा पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला कर बच्चो की नौकरियों में भी कमीशन लेने का काम किया है।
श्री सिंह ने कहा कि विक्रांत को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनाइये और इनके ईमानदारी की गारंटी मेरी है और पूरी निष्ठा से विक्रांत खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास करेगा। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्यासी विक्रांत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ का कोई विकास नही किया है जबकि पूर्व के भाजपा शाशनकाल में विकास की कोई कमी नही हुई थी जिसमे खैरागढ विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है वनांचल क्षेत्र बकरकट्टा से लेकर मैदानी इलाकों में अनेक कार्य हुए है जिसमे छुईखदान से बकरकट्टा सड़क भाजपा शासन में हुआ है! एसडीओपी कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय से लेकर छुईखदान में कृषि महाविद्यालय इसी प्रकार खैरागढ से जालबांधा सड़क व खैरागढ से अतरिया होते हुए धमधा सड़क निर्माण व रानी रश्मि देवी जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य व मुतेड़ा नहर लाइनिंग कार्य जैसे अनेक कार्य भाजपा शासनकाल में हुए है वही कांग्रेस सरकार ने पिछले साल उपचुनाव में कई घोषणा कर दिया लेकिन अभी तक घोषणा पूरा नही कर पाए शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कांग्रेस ने कोई बड़ा कार्य नही किया केवल जिला बनाकर उसके लिए बजट में कोई प्रावधान नही किया बल्कि केंद्र सरकार के योजनाओं तक को कांग्रेस ने सिर्फ रोकने का कार्य किया है जिसमे गरीबो को मिलने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जिसका छत्तीसगढ़ में सही क्रियान्वन नही हो सका देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही केबिनेट का पहला फैसला आवास योजना का होगा वही विक्रांत ने आगे कहा कि मैं आप सभी के हर सुख दुख में हमेशा खड़ा रहूँगा इसी कड़ी में पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने कहा कि भाजपा ने 2 महीने पहले प्रत्यासी की घोषणा किया है और आज नामांकन दाखिल करने के बाद हर कार्यकर्ता पार्टी के दायित्व को पूरा करते हुए भ्र्ष्टाचार करने वाले कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हो जाये कोमल जंघेल ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है वही छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है।
कार्यक्रम को सचिन सिंह बघेल, घम्मन साहू, खम्हन ताम्रकार, तीरथ चंदेल, जीवनदास रात्रे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन ज्ञानदास बंजारे ने किया। इस दौरान झारखंड प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र राय, हरिभूषण ठाकुर विधायक बिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचन्द पारख, रमेश पटेल, वीरेंद्र जैन, रामाधार रजक, पूरण जंघेल, गिरिराज किशोर दास वैष्णव, तीरथ चंदेल, राकेश ताम्रकार, विनय देवांगन, खम्हन ताम्रकार, हरप्रसाद वर्मा, आयश सिंह, ललित चोपड़ा, विकेश गुप्ता, तरुण सिंह, केशव चंदेल, नवनीत जैन, धिराज वर्मा, गोस्वामी, कीर्ति वर्मा, शशि जंघेल, गिरजा चंद्राकर, सन्तु धरमगढ़े, विनय चोपड़ा, अवध वर्मा, शौर्यादित्य सिंह, जीवन दास रात्रे, मंजीत सिंह, कोमल वर्मा, संजय ताम्रकार, मनीष पारख, निजाम मंडावी, नरेंद्र सेन, प्रवीण पारख, जीवन साहू, नरेश साहू, आशीष सिंह, अंकित अग्रवाल, चंदू वर्मा,
तिजऊ राम साहू, तीरथ वर्मा, चंदन गिरी, हेमू साहू, प्रेम नारायण चंद्राकर, महेश गिरी, पीतांबर वर्मा, रेखचन्द वर्मा, नेतराम जंघेल, राजेश मेहता, पारस ठाकरे, अनिल अग्रवाल, शशांक ताम्रकार, जैनेंद्र जंघेल, आनंद सिन्हा, आनंद पटेल, कांता यादव, राजू पटवा, दुजेराम वर्मा, रामा साहू, हर्ष वर्मा, आलोक श्रीवास, टीकम जंघेल, दीनदयाल सिन्हा, केशव वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।