अपना घर आश्रम गोढ़ी, रायपुर में मनाया बाबूजी सियाराम अग्रवाल ने अपना 88 वाँ जन्मदिन

0

अपना घर आश्रम गोढ़ी, रायपुर में मनाया बाबूजी सियाराम अग्रवाल ने अपना 88 वाँ जन्मदिन
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।

रायपुर-भादो अमावस्या के पावन दिन, आज की ही तिथि पर, परम श्रद्धेय बाबूजी के 87 वर्ष पूर्ण कर 88 वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर उनके निवास गीत सिया में हवन पूजन का आयोजन किया गया, हवन पूजन के पश्चात अपने इष्ट मित्रों और परिवार के साथ
अपना घर आश्रम गोढ़ी, रायपुर में बाबूजी ने अपना जन्मदिन आश्रम में रहने वाले प्रभु जी जनों के साथ मनाया।

अपना घर आश्रम

यह आश्रम उन व्यक्तियों के लिए है जो, किसी भी कारण से विक्षिप्त होकर घर परिवार से दूर हो जाते हैं, जिन्हे न खाने की सुध होती है, ना पहनने की सुध होती है, न रहने का कोई ठिकाना, वह कूड़े के ढेर से जो खाने को मिल जाए वही, खाकर अपनी गुजर बसर कर लेता है।ऐसे ही प्रभु जनों को यहां लाकर रखा जाता है और उनकी सेवा की जाती है।
विदित हो कि, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने जन्म दिवस के अवसर पर कुछ दिनों पूर्व ही भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम में केबीसी की टीम भेज कर शूटिंग करवाई थी जिसका एपिसोड जल्द ही प्रसारित होने वाला है, भरतपुर के आश्रम से ही प्रेरणा पाकर यह आश्रम शकुंतला गोपाल फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है वर्तमान में 85 प्रभु जी इस आश्रम में रहते हैं इन्हें सभी कोई प्रभु जी कहकर ही संबोधन करते हैं. इनके साथ बाबूजी ने अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया, इनको फल वितरित किए, इन्हें भोजन वितरित किया अंकित अग्रवाल ने अपने मधुर वाणी में संगीत की प्रस्तुति दी, भजन सुनाया, परिजनों ने इन प्रभु जनों के साथ बिताए हुए पल को अपने जीवन का एक सुनहरा पल बताया।

इस आश्रम में इन प्रभु जी के रहने खाने पीने पहनने की व्यवस्था किसी स्टार होटल से कम नहीं है , वंदना परिवार के श्री गोपाल अग्रवाल द्वारा स्थापित और संचालित यह अपना घर आश्रम सेवा की एक नई मिसाल गढ़ रहा है.
इस अवसर पर डॉ.अशोक अग्रवाल, गोविंद राम महल वाला, रामावतार अग्रवाल, पूरणमल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, डॉक्टर अनीता मोहन लाल अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, श्लोक अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed