सिमगा तक्षशीला कंप्यूटर में सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा आज भाई-बहनों के इस पवित्र त्यौहार को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया

सिमगा तक्षशीला कंप्यूटर में सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा आज भाई-बहनों के इस पवित्र त्यौहार को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया तथा सेंटर के छात्र-छात्राओं के द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि हम सभी एक जगह पढ़ने वाले या शिक्षा ग्रहण करने वाले गुरु भाई एवं बहन होते हैं जो कि हमारे देश में प्राचीन काल से चलते आ रही है। तक्षशिला कंप्यूटर सेंटर में यह प्रथम वर्ष रहा जिसमें सेंटर के सभी छात्र छात्राएं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे और अपने हार्दिक इच्छा से त्योहार को मनाई तथा सेंटर के छात्रों के द्वारा छात्राओं की सुरक्षा व उनके आत्म सम्मान करने का भी संकल्प लिया गया रक्षाबंधन का बंधन करते समय संस्कृत व नियमों का भी पालन किया गया जैसे दीप प्रज्वलन, तिलक ,आरती कर रक्षा सूत्र बांधा गया। तक्षशिला कंप्यूटर सेंटर संचालक श्री दीपक साहू ने समस्त प्रदेश व क्षेत्र वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दिए हैं , तथा उन्होंने इस पवित्र भाई-बहन के त्यौहार को मनाने के लिए सभी आम जनों से खासकर युवाओं से अनुरोध किया है कि जिस तरह से आप इस त्यौहार को मानते हैं ठीक वैसे ही पूरे साल भर बहनों की रक्षा करेंगे तथा सामाजिक तत्वों से बचाएंगे और स्वयं को भी बचा के रखेंगे ताकि हमारे देश में बहन व माताएं जिस तरह पुरुष निसंकोच होकर कहीं भी घूम सकता है वैसे ही बहने महसूस करने की बात कही आपको बता दें तक्षशिला कंप्यूटर विगत 8 वर्षों से सिमगा नगर पालिका में संचालित है जहां सैकड़ो बच्चे मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंक सूची प्राप्त किए हुए हैं तथा शासकीय संस्थाओं में भी नौकरी पा रहे हैं तक्षशीला कंप्यूटर रक्षाबंधन के त्यौहार को मानने वाली पहले संस्था भी बनी है। यह सेंटर हमेशा उन इच्छित छात्र-छात्राओं के लिए जो कंप्यूटर से जुड़े रहते हैं या जुडे रहना चाहते हैं उनके लिए आकर्षक उपहार लेकर आती है वर्तमान उपहार 8 अगस्त 2025 तथा 9 अगस्त 2025 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को स्मार्ट वॉच तथा बैक देने की वादा किए हुए हैं।
इस कार्यक्रम में तक्षशिला कंप्यूटर के बीते वर्ष के छात्र-छात्राओं तथा वर्तमान में प्रवेशी छात्र-छात्राएं शिक्षक व सेंटर संचालक उपस्थित रहा।


CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट