आदर्श आचार्य संहिता – एक्शन मोड़ में रायपुर पुलिस , वाहनों से निकल गए पदनाम पटि्टका , बुलेट में अनाधिकृत साइलेंसर, गाड़ी में काली फिल्म एवं नशे की हालत में वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही।

0


दिनांक 13 अक्टूबर 2023

आदर्श आचार्य संहिता – एक्शन मोड़ में रायपुर पुलिस , वाहनों से निकल गए पदनाम पटि्टका , बुलेट में अनाधिकृत साइलेंसर, गाड़ी में काली फिल्म एवं नशे की हालत में वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही।
यातायात पुलिस रायपुर
बता दे की छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के निर्देशन पर श्री सचिंद्र कुमार चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के द्वारा चेकिंग कार्यवाही को लेकर यातायात रायपुर में पदस्थ सभी अधिकारी, बीट पेट्रोलिंग का बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए, जिसके परिपालन में श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सुशांतो बनर्जी पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के पर्यवेक्षण में यातायात थानों से अलग-अलग टीम गठित कर शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर चेकिंग अभियान प्रारंभ की गई, चेकिंग अभियान के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक 22 वाहनों से पदनाम पट्टीका निकलवाए गए , अनाधिकृत साइलेंसर का उपयोग करने वाले 35 बुलेट वाहन एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 58 वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही की गई।


13 अक्टूबर 2023 को रायपुर पुलिस द्वारा सुबह से ही विभिन्न चौक चौराहों पर स्टॉपर लगाकर शहर की ओर प्रवेश करने वाले एवं शहर से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों के डिक्की खोलकर चेक किए गए।
रायपुर पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के पश्चात अब तक कुल 2414 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 1707200₹ (सत्रह लाख सात हजार दो सौ रूपए) समन शुल्क परिशमन किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *