स्वीप टीम ने टेका में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शत् प्रतिशत मतदान हेतु दिया संदेश
युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह
पिथौरा/- सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम स्वीप का प्रचार प्रसार करने जिला स्वीप समिति कलेक्टर महासमुन्द प्रभात मलिक के मार्गदर्शन एवं एस.आलोक मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं रेखराज शर्मा जिला परियोजना अधिकारी के निर्देशन में विकास खंड पिथौरा के स्वीप टीम द्वारिका पटेल,एफ.ए.नंद,अरुण कुमार देवता के द्वारा ग्राम टेका में शिवा आईटीआई के प्राचार्य योगेश्वर डड़सेना , सम्पूर्ण स्टाफ व तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के सहयोग से सर्व प्रथम ग्राम में वृहद जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम का भ्रमण करते हुए मतदाता जागरूकता के गगन भेदी नारे लगाते हुए तथा हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्तियां लिए हुए ग्राम के मध्य चौक में सभा के रुप में परिवर्तित हो गई यहां विद्यार्थियों के द्वारा शानदार नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा ग्राम वासियों द्वारा की गई।नाटक के माध्यम से मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका संतोषी निषाद, रीना नायक शकुन्तला साहू ,तेजप्रताप पटेल,व्यंजना ठाकुर, संतोष साहू ,किशन साहू चन्द्र प्रकाश चन्द्राकार बीएलओ सजीदा खान का विशेष योगदान रहा ।