अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का आधार प्रमाणीकरण 29, 30 एवं 31 अगस्त को

0

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का आधार प्रमाणीकरण 29, 30 एवं 31 अगस्त को
– आवेदनों को संस्था के पोर्टल से 6 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा रिवेरिफाई
– जिला प्रशासन राजनांदगांव द्वारा आरजेएन, एमएमएसी, केसीजी जिले में कैम्प का आयोजन
राजनांदगांव 28 अगस्त 2023। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 में ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, उनके आवेदनों को वेरिफाई किया गया है। ऐसे सभी पात्र हितधारकों का 29 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक आधार प्रमाणीकरण करते हुए रिवरिफाई किया जाएगा। इसके पश्चात उक्त आवेदनों को संस्था के पोर्टल से 6 सितम्बर 2023 तक रिवेरिफाई किया जाएगा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सभी संस्था प्रमुखों को वर्ष 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को आधार प्रमाणीकरण कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 29, 30 एवं 31 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कैम्प में संस्था के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी एवं विद्यार्थियों के साथ उपस्थित होकर आधार वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने कहा है। डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़, डोंगरगांव एवं छुरिया विकासख्ंाड अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट  अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत आधार लोक सेवा केन्द्र महिला अस्मिता केन्द्र जिला पंचायत के सामने राजनांदगांव में कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसी तरह खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत प्रशासनिक भवन क्रमांक 2 इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय अम्बागढ़ चौकी में कैम्प आयोजित किया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *