फाटक बंद करने की सूचना के बाद भी 15 मिनट तक नहीं हुआ फाटक बंद

फाटक बंद करने की सूचना के बाद भी 15 मिनट तक नहीं हुआ फाटक बंद
मामला naila फाटक का है फाटक के कर्मचारियों में उस वक्त अपरा तफरी मच गई जब फाटक बंद करने की सूचना के बाद भी तकनीकी समस्या के कारण फाटक नहीं गिरा एवं यात्रियों का आना-जाना चला रहा किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन फिलहाल घटना टल गया कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल रूप से स्टॉप पाइप द्वारा फाटक बंद किया गया कर्मचारियों से हमने बात करने की कोशिश की तो पहले तो मना कर दिया गया बाद में बताएं कि यह टेस्टिंग चल रहा था जब हम स्टेशन अंदर गए तो स्टेशन के कर्मचारियों ने वीडियो बंद कर दिया एवं स्टेशन में कार्यालय के अंदर आपका वीडियो बनाने का कोई अधिकार नहीं है बोला गया