खैरागढ़-60 हजार से अधिक किसान बेचेेंगे अपना धान
चुनाव प्रचार के बीच 50 केन्द्रों में शुरू होगी धान खरीदी

0

खैरागढ़-60 हजार से अधिक किसान बेचेेंगे अपना धान
चुनाव प्रचार के बीच 50 केन्द्रों में शुरू होगी धान खरीदी

60 हजार से अधिक किसान बेचेेंगे अपना धान
चुनाव प्रचार के बीच 50 केन्द्रों में शुरू होगी धान खरीदी

जिले की 39 समितियाें के 50 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी । इसके लिए समितियाें में व्यापक तैयारियाँ पूरी की गई है । नए बनाए सहित सभी समितियों में व्यवस्था बनाई जा रही है।

आलोक शर्मा जिला नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक

खैरागढ़ . नए जिले में धान खरीदी की तैयारी पूरी कर ली गई है । खैरागढ़ जिले के 39 समितियों में पंजीकृत 60 हजार से अधिक किसान अपना धान एक नवंबर से समर्थन मूल्य में बेच सकेंगे। इस बार शासन ने धान खरीदी केन्द्राें की संख्या भी बढ़ाई है । पांच नए धान खरीदी केन्द्रों की स्वीकृति मिलने के बाद अब जिले में 50 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी । इसके लिए समितियाें में प्रारंभिक व्यवस्था बना ली गई है । खरीदी की बाकी बची कार्यवाही को सप्ताह भर मे ही पूरी करने के निर्देश दिए गए है । समितियो में कर्मचारियो सहित पानी बिजली और धान को सुरक्षित रखने की व्यवस्था बनाई जा रही है । धान रखने फड़ाें की सफाई कार्य लगातार जारी है । इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं । नए बनाए गए धान खरीदी केन्द्रों में भी पुरानी समितियों से कर्मचारियों और खरीदी की व्यवस्था बनाने अधिकारी जुटे हैं।

अभी कटाई और मिंजाई का दौर शुरू नहीं हुआ

समितियो मे धान की खरीदी विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच ही शुरू होगी । पहले चरण मे ही जिले में चुनाव संपन्न होना है । इसके चलते प्रचार के दौरान ही एक नवंबर से समितियाें में धान की खरीदी शुरू हो जाएगी । हालांकि पहले दिन सभी समितियाें में धान की आवक होगी इसको लेकर संशय की स्थिति है। लेकिन जल्दी पकने वाले धान की कटाई और मिजांई अब तक शुरू नहीं हो पाई है । धान खरीदी में पहले दिन से ही खरीदी प्रक्रिया की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

बीते सीजन में 58 हजार किसानों ने बेचा था धान

पिछले साल हुई धान खरीदी में खैरागढ़ जिले भर की समितियों में 58 हजार से अधिक किसानों ने अपना धान समितियाें में बेचा था । इसके लिए लगभग ढाई अरब से अधिक का भुगतान किसानों को किया गया था । समितियों में इसके लिए बेहतर व्यवस्था बनाई गई थी । बारदाने की समस्या भी पिछले साल किसानाें को नहीं हुई थी । प्रशासन की ओर से खरीदी को लेकर तैयारी जारी है।

जिले की 39 समितियाें के 50 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी । इसके लिए समितियाें में व्यापक तैयारियाँ पूरी की गई है । नए बनाए सहित सभी समितियों में व्यवस्था बनाई जा रही है।

आलोक शर्मा जिला नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

60 हजार से अधिक किसान बेचेेंगे अपना धान
चुनाव प्रचार के बीच 50 केन्द्रों में शुरू होगी धान खरीदी

जिले की 39 समितियाें के 50 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी । इसके लिए समितियाें में व्यापक तैयारियाँ पूरी की गई है । नए बनाए सहित सभी समितियों में व्यवस्था बनाई जा रही है।

आलोक शर्मा जिला नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक

खैरागढ़ . नए जिले में धान खरीदी की तैयारी पूरी कर ली गई है । खैरागढ़ जिले के 39 समितियों में पंजीकृत 60 हजार से अधिक किसान अपना धान एक नवंबर से समर्थन मूल्य में बेच सकेंगे। इस बार शासन ने धान खरीदी केन्द्राें की संख्या भी बढ़ाई है । पांच नए धान खरीदी केन्द्रों की स्वीकृति मिलने के बाद अब जिले में 50 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी । इसके लिए समितियाें में प्रारंभिक व्यवस्था बना ली गई है । खरीदी की बाकी बची कार्यवाही को सप्ताह भर मे ही पूरी करने के निर्देश दिए गए है । समितियो में कर्मचारियो सहित पानी बिजली और धान को सुरक्षित रखने की व्यवस्था बनाई जा रही है । धान रखने फड़ाें की सफाई कार्य लगातार जारी है । इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं । नए बनाए गए धान खरीदी केन्द्रों में भी पुरानी समितियों से कर्मचारियों और खरीदी की व्यवस्था बनाने अधिकारी जुटे हैं।

अभी कटाई और मिंजाई का दौर शुरू नहीं हुआ

समितियो मे धान की खरीदी विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच ही शुरू होगी । पहले चरण मे ही जिले में चुनाव संपन्न होना है । इसके चलते प्रचार के दौरान ही एक नवंबर से समितियाें में धान की खरीदी शुरू हो जाएगी । हालांकि पहले दिन सभी समितियाें में धान की आवक होगी इसको लेकर संशय की स्थिति है। लेकिन जल्दी पकने वाले धान की कटाई और मिजांई अब तक शुरू नहीं हो पाई है । धान खरीदी में पहले दिन से ही खरीदी प्रक्रिया की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

बीते सीजन में 58 हजार किसानों ने बेचा था धान

पिछले साल हुई धान खरीदी में खैरागढ़ जिले भर की समितियों में 58 हजार से अधिक किसानों ने अपना धान समितियाें में बेचा था । इसके लिए लगभग ढाई अरब से अधिक का भुगतान किसानों को किया गया था । समितियों में इसके लिए बेहतर व्यवस्था बनाई गई थी । बारदाने की समस्या भी पिछले साल किसानाें को नहीं हुई थी । प्रशासन की ओर से खरीदी को लेकर तैयारी जारी है।

जिले की 39 समितियाें के 50 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी एक नवंबर से शुरू होगी । इसके लिए समितियाें में व्यापक तैयारियाँ पूरी की गई है । नए बनाए सहित सभी समितियों में व्यवस्था बनाई जा रही है।

आलोक शर्मा जिला नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *