खैरागढ़ -बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओ के आवेदनो के बाद घर बैठे ही 87 मतदाता करेंगे मतदान
विधानसभा में 2609 मतदाताओ मे 87 ने दिया आवेदन, मतदान दल घर पहुँच कराएगा मतदान,
होगी विडियोग्राफी
खैरागढ़ । विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा बुजूर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को भी घर बैठे मतदान कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। खैरागढ़ विधानसभा मे ऐसे मतदाताओ से जिला निर्वाचन शाखा ने आवेदन मंगाए थे। जिसके बाद विधानसभा में 87 मतदाताओं ने घर से ही मतदान किए जाने का आवेदन दिया है। जिले में शतायु पार कर चुके 19, 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1407 और 1193 दिव्यांग मतदाता है। निर्वाचन शाखा को कुल 2609 मतदाताओं में से 87 मतदाताओं ने घर पर मतदान करने आवेदन किया है। जिला निर्वाचन शाखा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आगामी 7 नवंबर को होने वाले मतदान के पहले इन मतदाताओं का घर जाकर निर्वाचन टीम मतदान संपन्न कराएगी। घर पहुंच कर बुजूर्ग और दिव्यांग मतदाताओ का मतदान कराने मतदान दल, विडियोग्राफर, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ सहित पुलिस की टीम मौजूद रहेगी ।
62 बुजूर्ग, 25 दिव्यांग मतदाता शामिल
घर में ही मतदान करने मंगाए गए आवेदनों में 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके मतदाताओं में से कुल 62 लोगों ने घर बैठे मतदान करने आवेदन जमा किए है । 1193 दिव्यांग मतदाताओं में 25 लोगों ने आवेदन किया है। इन लोगो का मतदान संपन्न कराने अलग से मतदान दलों का गठन किया जा रहा है। जो सभी व्यवस्था बनाकर मतदाता सूची मे दिए गए पते के आधार पर जिस घर में निवास करते है वहाँ पहुँचकर उनका मतदान कराएगी । घर पर मतदान की व्यवस्था मतदान दल के पहुँचने के बाद बनाई जाएगी। इस दौरान मतदान केन्द्र में होने वाली ही प्रक्रिया पूरी करने के बाद संबंधित मतदाता से मतदान कराया जाएगा। घर के कमरे या अहाता को मतदान केन्द्र सीलबंद मतदान पेटी में मतदाता द्वारा मतदान कराने के बाद मतपत्र को पेटी में जमा कराया जाएगा। इस दौरान मतदान दल बीएलओ, माइक्रो आब्जर्वर सहित पुलिस टीम मौजूद रहेगी । घर मे मतदान की पूरी विडियोग्राफी भी होगी ।
दूसरी जगह नही कर सकेंगें मतदान
मतदान के लिए घर पर ही आवेदन करने वाले मतदाता जिस पते में दर्ज है वही पर मतदान कर सकेंगें। दूसरी जगह या अन्य स्थानी पर मतदान की पात्रता नही होगी । मतदान दल बीएलओ के बताए आधार पर ही संबंधित मतदाता के घर पहुँचेगा। मतदान की प्रक्रिया उसी पते और स्थान पर पूरी कराई जाएगी । निर्वाचन आयोग द्वारा शतप्रतिशत मतदान को लेकर इस तरह की व्यवस्था बनाई गई है। हालांकि विधानसभा में 26 सौ से अधिक ऐसे मतदाताओ की पहचान की गई थी। सभी को आवेदन की जानकारी भी दी गई थी। लेकिन इसमें से 87 लोगो ने ही घर पर मतदान करने का आवेदन निर्वाचन शाखा में जमा कराया ।
घर पर ही मतदान कराए जाने के लिए विधानसभा स्तर पर 87 आवेदन जमा हुए है। इसके लिए मतदान दल सहित सभी तैयारी पूरी की गई है। आवेदक मतदाताओं के घर पर ही मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी ।
रेणुका रात्रे
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी निर्वाचन खैरागढ़
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट