करुणा इंटरनेशनल क्लब की तरफ से शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

0


दिनांक – 06 अक्टूबर 2023

करुणा इंटरनेशनल क्लब की तरफ से शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन

रायपुर – गुढ़ियारी स्थित शीतला शिव मंदिर में करुणा इंटरनेशनल क्लब की तरफ से शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस आयोजन में रायपुर के कई विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया और करुणा दया अहिंसा पर्यावरण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया इस गोष्ठी को संबोधित करने के लिए चेन्नई से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश काकरिया जी राठी जी और भूपेश चरण जी ने का उद्बोधन रहा करुणा क्लब किस उद्देश्य को लेकर पूरे विश्व में कार्य कर रहा है यह सुरेश काकरिया जी ने सभी को बताया इस कार्यक्रम का संचालन लच्छू राम निषाद जी द्वारा किया गया तथा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित डोये जी जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा जी संरक्षक श्री प्रेम शंकर गोटिया जी रक्षक रोम लाल चंद्राकार जी श्रीमती राजकुमारी पात्रो सुभाष पत्रों आदि सभी सम्मिलित हुए पर्यावरण की रक्षा करना हर मनुष्य का कर्तव्य है पेड़ लगाइए और वातावरण को शुद्ध रखिए जन्मदिन के उपलक्ष में हमें हमेशा एक पौधे को लगाकर उसकी रक्षा करने का प्रण लेना चाहिए तथा जीव हत्या बंद करो शाकाहार को हमें अपनाना चाहिए क्योंकि शाकाहार का मतलब ही होता है शांति कारक हानि रहित भोजन बच्चों में मानवीय गुणो का समावेश कैसे करना, नैतिक मूल्यों की पहचान करना अपने बड़ों का आदर करना तथा नशे से दूर रहना इन सब पर चर्चा की गई तथा उपस्थित शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रतिज्ञा ली कि हम अपने बड़ों का कहना मानेंगे समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करेंगे पर्यावरण व जीव जंतुओं की रक्षा करेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में अपना पूरा सहयोग देंगे।
इस प्रकार के उद्देश्यों को लेकर करुणा क्लब का संचालन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जाएगा।

प्रेषक :-
अमित डोये
प्रदेश अध्यक्ष
करुणा इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ ।
Mo – 09926994842

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed