घर घुसकर धारदार हथियार से हत्या करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – शराब के नशे में आये दिन गाली गलौज करने एवं वाद विवाद से परेशान होकर रात्रि को घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या करने के आरोपी को मनोवैज्ञानिक तथ्य व साक्ष्यों के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया गत 26 सितंबर को प्रार्थी रघुनंदन धुरी पिता स्व. दीनदयाल धुरी उम्र 29 वर्ष निवासी कोरमी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका बड़ा भाई सुखनंदन धुरी का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 25 और 26 सितंबर के दरम्यानी रात मे घर अंदर आकर गले मे धारदार हथियार से वार कर चोट पहुॅचाकर हत्या कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात के बारे मे अवगत कराकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर एफएसएल. टीम व थाना टीम के साथ घटनास्थल पहॅुचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर डाॅग के माध्यम से आरोपी की तलाश की गई। मृतक के मौत के संबंध मे मृतक के परिजन व गवाहों का कथन लेखबद्ध कर संदेहियों को चिन्हांकित कर हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ दौरान संदेहियों और परिजनों के कथन से और मुखबिर की सूचना पर संकलित साक्ष्य के आधार पर संदेही ओमप्रकाश मरकाम को हिरासत मे मनोवैज्ञानिक पूछताछ की गयी जो मृतक सुखनदंन धुरी को आये दिन शराब के नशे मे परिवार को गाली गलौच व वाद विवाद करता रहता था , जिससे परेशान होकर हत्या करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध कर आरोपी के कब्जे से घटना मे उपयोग किये गये आलाजरब लोहे का चापड़ , नुकीलानुमा राॅड व घटना के समय पहने हुये खून लगे शर्ट व फुलपेन्ट को बरामद कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का साक्ष्य पाये जाने से सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन , सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक शोभित केंवट , आरक्षक केशव मार्को , विरेन्द्र राजपूत , विरेन्द्र साहू एवं अभिजीत डाहिरे की अहम भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी – ओमप्रकाश मरकाम पिता बंसत कुमार मरकाम उम्र 29 वर्ष निवासी कोरमी कदमपारा थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर (छ.ग.)