शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयबढ़ईपाली में नि:शुल्क शाला गणवेश एवं स्टेशनरी सामान‌ तथा मोजा- जूता वितरित किया गया

0

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
बढ़ईपाली में नि:शुल्क शाला गणवेश एवं स्टेशनरी सामान‌ तथा मोजा- जूता वितरित किया गया

साक्षरता एवं स्वच्छता पखवाड़ा
कार्यक्रम में सहभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया

शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ईपाली के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं आर्थिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों को नि: शुल्क शाला गणवेश, स्टेशनरी सामान एवं मोजा – जूता का वितरण किया गया | इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक श्री हीराधार सोम , प्राचार्य श्री भोजराज भोई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के व्याख्याता गण श्री रत्थू लाल साहू व्याख्याता हिंदी , श्री राजीव कुमार तिवारी व्याख्याता संस्कृत, श्री दिनेश कुमार साहू अंग्रेजी, श्री शत्रुघ्न सिंह निषाद व्याख्याता राजनीति , श्री प्रेमलाल चौधरी व्याख्याता भौतिकी, श्री कुलदीप कुमार साहू व्याख्याता जीव विज्ञान, श्री जगदीश कुमार साहू व्याख्याता गणित , श्रीमती कुसुम लता साहू रसायन , सुश्री आंचल साहू व्याख्याता रसायन, श्रीमती केसरी ठाकुर कार्यालय सहायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षकों का श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया एवं विभिन्न व्याख्याताओ के द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं अक्षम विद्यार्थियों को नि: शुल्क गणवेश, स्टेशनरी सामान, एवं मोजा- जूता प्रदान किया गया। स्टेशनरी सामान एवं मोजा- जूता
नि: शुल्क रूप से व्याख्याता दिनेश कुमार साहू जूनियर रेड क्रॉस प्रभारी के द्वारा अपनी ओर से प्रदान किया गया । मोमेंटो व्याख्याता शत्रुघ्न सिंह निषाद की सुपुत्री तनीषा निषाद कक्षा 12वीं के सौजन्य से प्रदान किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के अलावा विद्यालय में चल रहे साक्षरता एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालय में रंगोली, पेंटिंग, कविता, संगोष्ठी एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छ साक्षरता एवं स्वच्छता का संदेश दिया एवं प्रतिभागी समस्त विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिक्षक दिवस की इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र संघ के समस्त विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *