प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गैस सिलेंडर के दाम घटाकर बहनोंऔर बेटियों को दिया उपहार,,,,, लक्ष्मी बघेल
लोकेशन / सिमगा
रिपोर्टर/ ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा:- पूर्व विधायक बलौदा बाजार एवं भारतीय जनता पार्टी के नेत्री श्रीमती लक्ष्मी बघेल जी ने मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में ₹200 की कमी किए जाने का स्वागत किए हैं ।आज सिलेंडर वर्ष 2014 के न्यूनतम दर पर उपलब्ध हो रही है ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर बहन बेटियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महत्वपूर्ण उपहार प्रदान किए हैं ।पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल ने कहा कि इससे देश के 33 करोड़ से भी अधिक रसोई गैस उपभोक्ताओं के परिवारों को फायदा मिलेगा ।जबकि छत्तीसगढ़ के लगभग 59 लाख परिवारों को इसका फायदा होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आधी आबादी अर्थात मातृशक्ति को प्राथमिकता देते हुए यह घोषणा किया गया है । मोदी सरकार “सबका साथ सबका विकास” मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मोदी जी ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत हर घर शौचालय निर्माण कराया और गरीब महिलाओं को पक्के मकान की सौगात दिए हैं।