सायबर केसीजी एवं थाना खैरागढ़ के संयुक्त टीम की बडी कार्यवाही,सट्टा पट्टी लिखने वाले और दो खाईवाल सट्टा खिलाते पकड़े गए
आरोपियों के कब्जे से 7540/- रूपयं नकदी एव हजारों के सट्टा पट्टी को किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा चुनावी मीटिंग में सट्टा जुआ अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देशन पर थाना खैरागढ़ द्वारा कारवाही की गई
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 01.09.2023 को थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल के द्वारा टीम गठित कर वार्ड नं. 04 राजफैमिली रूख्खड़ स्वमी मंदिर खैरागढ़ एवं वार्ड नं. 07 गोलबाजार खैरागढ़ हनुमान मंदिर के पास अवैध रूप से सट््टा पट््टी लिखकर अंको का दाव लगाकर लोगो को सट्टा नामक हार जीत का खेल खेला रहा है कि सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा पृथक पृथक मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर आरोपी (1) घनश्याम सिंह राजपूत पिता स्व0 रामनरायण सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन पुराना टिकरापारा वार्ड नं. 19 खैरागढ़ (2).संतोष सिंधी पिता स्व0 कन्हैया लाल फोटना उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नं. 06 बरेठपारा खैरागढ़, (3). उत्कर्ष सिंह पिता स्व0 अजीत सिंह उम्र 29 वर्ष साकिनवार्ड नं0 04 राजफैमिली खैरागढ़ (4). धनेश्वर वर्मा पिता नरेश वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन खमतराई खैरागढ़ को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से नगदी कुल 7520/- रूपये एवं हजारों रूपये का सट्टा पट्टी जप्त किया गया। तथा आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी खिलाना स्वीकार करने पर आरोपीगणों (1) घनश्याम सिंह राजपूत पिता स्व0 रामनरायण सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन पुराना टिकरापारा वार्ड नं. 19 खैरागढ़ (2).संतोष सिंधी पिता स्व0 कन्हैया लाल फोटना उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड नं. 06 बरेठपारा खैरागढ़, (3). उत्कर्ष सिंह पिता स्व0 अजीत सिंह उम्र 29 वर्ष साकिनवार्ड नं0 04 राजफैमिली खैरागढ़ (4). धनेश्वर वर्मा पिता नरेश वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन खमतराई खैरागढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरूद्ध धारा 6,7 छ0ग0 जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कि जाती है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि0 शक्ति सिंह, सउनि0 बिरेन्द्र चंद्रकार, आर0 821 लक्ष्मण साहूू आर0 156 प्रदीप यादव, 1657 मणिशंकर वर्मा, म0आर0 678 धनेश ठाकुर एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि0 टैलेश सिंह प्र0आर दानेश सिंह, आर0 1581 त्रिभुवन यदु आर0 407 जयपाल केवत्र्य, आर0 1154 सत्यनारायण साहू, आर0 832 कमलकांत साहू आर0 927 गंगा सिंह की अहम भूमिका रही है।