शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरहा में पदोन्नत प्राचार्य ए. के. वर्मा ने कराया पूर्ण न्योता भोज

0

रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा – शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 02 65 दिनाँक 27/11/2025 के सरल क्रमांक 1187 आदेशानुसार अनूप कुमार वर्मा व्याख्याता एल. बी. से शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिरहा में प्राचार्य के रूप में पदोन्नत हुए । उन्होंने इस अवसर पर अपनी विद्यालय में कक्षा 6वीं से 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं, एस. एम. सी. व एस. एम. डी. सी. के सदस्यों ग्राम के गणमान्य नागरिकों तथा सभी शिक्षकों को पूर्ण न्योता भेजा कराया ।

उन्होंने अपने खुशी में सभी को शामिल कर नागरिकों को शासन की महत्वपूर्ण योजना न्योता भोज हेतु प्रेरित किये । जिससे आम नागरिक भी अपने खुशियों में बच्चों को शामिल कर सके तथा न्योता भोज में अपनी भागीदारी निभा सके । इस न्योता भोज में करीब 400 बच्चों सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, एस. एम. सी व एस.एम. डी. सी. व ग्राम के गणमान्य नागरिकगण शामिल रहे । वर्मा जी ने कहा कि इस खुशी के अवसर पर मेरा पूरा शाला परिवार शामिल रहे तथा ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मेरी खिशी चौगुनी हो गईं, मैं सभी से शाला परिवार के लिए ऐसे की सहयोग की अपेक्षा करता हूँ ।
इस शुभ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अंजली नंदराम गंधर्व, एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भुवाल, सरपंच मृत्युंजय सिंह भुवाल, एस. एम. सी. अध्यक्ष रामकुमार सिंह, अरविंदाक्ष सिंह,बीरेंद्र जायसवाल, रामसेवक साहू, हरिशंकर सिंह, रामस्वरूप सिंह, ईस्माइल मोहम्मद,विकास निषादेजसंकुल समन्वयक राघव प्रसाद साहू,जितेंद्र सिन्हा ,कोमल पाटिल,चूरामन वर्मा, व्याख्यागण आर आर गंगेश्वर, गजानंद सिंह ठाकुर, बंशी पटेल, धनंजय शर्मा , शसोनी मौर्य ,वासनिक पात्रे ,शिक्षकगण तुलसी पटेल,मंजू मानिकपुरी, प्रतीक कुमार भगोरिया, प्राथमिक प्रधान पाठक अनुसुइया पटेल, लोकेंद्र गुप्ता , सहित शाला परिवार एवं संकुल के सभी शिक्षकगण शामिल रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed