श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारावाहन नंबर प्लेट बदली कैंप आयोजित ।

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा
वाहन नंबर प्लेट बदली कैंप आयोजित ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- श्री गौड़ ब्राह्मण
समाज संस्था द्वारा परिवहन विभाग c g के सहयोग से,HSRP नंबर प्लेट बदलने का कैंप 11जुलाई 25 शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक श्री शीतला मंदिर रामजी हलवाई गली,बर्फ फैक्ट्री रामसागरपारा के प्रांगण में आयोजित है। 11 जुलाई को निर्धारित समय में कैंप में उपस्थित होकर अपनी उन वाहन जिसका पंजीयन 1अप्रैल 2019 के पूर्व का है,तथा जो 15 वर्ष पुरानी नहीं होगा , पंजीयन cg 0 4 वाहनों को लाकर पुरानी नंबर प्लेट के स्थान पर शासन द्वारा निर्धारितHSRP नंबर प्लेट लगावे एवं शासन की पेनाल्टी से बचे। इस कार्यक्रम के प्रभारी बसंत तिवाड़ी एवं समाज के सदस्य है ।