19 वर्षीय देवेन्द्र निषाद नामक युवक ने किया जानवरो जैसा कृत्य मामूली विवाद मे दांतो से होट को काँट कर किया अलग, जुर्म दर्ज!

0


भारत साहू जिला बालोद छत्तीसगढ़

मामला ब्लाक मुख्यालय से 3 किमी. दूर ग्राम खर्रा का है जहा एक सनकी युवक ने मामूली विवाद के चलते अपने पडोसी युवक की होट को दांत से काट कर अलग कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार घटना
शाम रात तक़रीबन 9 बजे की है, जहा रिपोर्ट करता युवक ने पोलिस को बताया की हमारे गांव के गोलू यादव और सोनू चन्द्रवंशी के बीच रूपये लेन देन की वाद विवाद हो रहा था जिसे मैंने समझाकर विवाद को खतम कराया था कि रात्रि करीबन 08.30 बजे मैं देशमुख किराना दुकान से अपने घर जा रहा था तभी स्कूल से लगा मैदान पंचायत के पास मुझे आवाज देकर गोलू यादव के बुलाने पर उसके पास गया जिसके साथ कमल किशोर
देशमुख भी खड़ा था तभी कमल किशोर देशमुख मुझे सोनू चन्द्रवंशी एवं गोलू यादव के बीच में क्यों पडते हो कहकर मां बहन की
अश्लील गाली गलौच कर अपने घर चले गया तब मैं कमल किशोर देशमुख के घर जाकर मुझे मां बहन की गाली गलौच क्यो
किये हो कहने पर कमल किशोर देशमुख ने पुनः मुझे मां बहन की अश्‌लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ
मुक्का से मारपीट कर जमीन में पटक कर मेरे होठ को अपने दांत से काट दिया जिससे मेरे होठ में चोट लगकर खून निकलने लगा
तब मैं उनके घर से बाहर निकल कर घटना की जानकारी मेरी मां तरणी बाई निषाद, पत्नि नीलम निषाद व झुमुक निषाद को
बताकर झुमुक निषाद के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पंहुचा जहा पुलिस ने आरोपी युवक के ऊपर धारा 296, 351 (3), 118(1) के तहत कार्यवाही की गुंडरदेही क्षेत्र के आसपास नगर गुंडरदेही में अबैध शराब और गंजे की खुलेआम चल रहा है गोरख धंधा जिसके परिणाम स्वरूप आए दिन घटना दुर्घटना होते रहता है जैसे अभी कुछ दिन ही पहले ग्राम खुटेरी में अवध सर आपको लेकर ही हत्या जैसे घटना हो गय समय रहते हैं शासन प्रशासन संबंधित विभाग अवैध कारोबारी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करें जिससे क्षेत्र में हो रहे हत्या लूटपाट मारपीट चोरी का मामला घटित ना हो ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण हो सके

CNI NEW से बालोद भारत साहू  की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed