शास्कीय भूमि( D DDD) डबरी को लाखों रुपया रिश्वत लेकर नायब तहसीलदार विकाश जैन और राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर राजपूत व राजस्व निरीक्षक कामेश्वर छत्रीय ने सीमांकन किया
कवर्धा छत्तीसगढ़ कवर्धा तहसील कार्यालय छैया भुईया से दिनांक 03 04 2018 प्राप्त किया गया था नक़्शे मे स्पस्ट दिख रहा है (D DDD )
लिखा हुआ है शासकिय भूमि है गुरु नाल से लगा हुआ है
इस शासकीय भूमि का रकबा 2 एकड़ से अधिक है खसरा 551/2 बनाया गया है यह शासकीय भूमि( DD DD) डबरी वर्तमान मे घनश्याम दानी पिता शिवराम दानी कवर्धा निवासी के नाम पर बता रहा है उक्त भूमि की शासकीय दर 20 करोड़ से अधिक है वर्तमान में शासकीय भूमि का सौदा 40 करोड़ से अधिक में चल रहा है लाखो रुपया रिश्वत लेकर नायब तहसीलदार विकास जैन राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर राजपूत राजस्व निरीक्षक कामेश्वर छत्री द्वारा बिक्री नकल प्रदान किया जा रहा है जिससे आसानी से इसकी सौदा बिक्री हो सकती
शासकीय भूमि से लगा है लगानी खसरा नम्बर 552/2 अफ़ज़ल खान अन्य के नाम पर है लाखो रुपए रिश्वत ले कर नायब तसीलदार विकाश जैन और राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर राजपूत व राजस्व निरीक्षक कामेश्वर छत्री ने मिल कर शासकीय भूमि के साथ साथ लगानी भूमि 552/2 रकबा 1एकड 10 डिसमील है लगभग 50 डिसमिल लगानी भूमि भी शासकीय भूमि के साथ सीमांकन किया गया अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा राजस्व के द्वारा लागानी भूमि खसरा नंबर 489,488,487 व 552/2 का सीमांकन आदेश दिया गया ।
इस आदेश के प्रति नायब तसीलदार विकास जैन को दिखाया गया उन्होंने यह आदेश मानने से इंकार कर दिया अफ़ज़ल के परिवार द्वारा पुलिस थाने मे फोन किया गया जिससे पुलिस पहुंची
किसी प्रकार की घटना दुर्घटना होती है जिसका जिम्मेदार विकास जैन नायब तहसीलदार रहेंगे
नायब तहसीलदार से शासकीय भूमि सीमांकन की आदेश प्रति मांगी गई उनके द्वारा लगानी भूमि के परिवार वालों को डराया धमकाया जा रहा है
घनश्याम दानी के पुत्र व भतीजों द्वारा विवाद पैदा किया गया JCB लाकर लगानी भूमि को लंबा गहरा कर दिया गया है व आवैध कब्ज़ा कर सीमेंट पोल से घेरने की कोशिश की गई ।
नायब तहसीलदार विकाश जैन के द्वारा शासकीय भूमि कब्ज़ाधारी को पूरा समर्थन किया गया वह लाखो रुपए की रिश्वत ली गई
नायब तसीलदार विकाश जैन , राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर राजपूत व राजस्व निरीक्षक कामेश्वर छत्री के ऊपर शासकीय सम्पति के नुक्सान आर्थिक अपराध के तहत कानूनी कार्यवाही कर निलंबंध किया जाए व इसकी जांच की जाए। यह जांच का विषय है
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

