ग्रामीण सीख रहे जीवन जीने की कला

आर्ट ऑफ़ लिविंग परम् पूज्य श्री श्री रविशंकर जी संस्था की ओर से ग्राम देवपुर रेस्टहॉउस परिक्षेत्र (बया ) 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 5 दिवशीय हैप्पीनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमे खेल, सत्संग, ज्ञान वर्धक बाते योग, ध्यान, प्रणाम, मैडिटेशन, स्वासो का रहस्य सुदर्शन क्रिया शिखाया गया जिससे शारीरिक मानसिक शान्ति वा शरीर ऊर्जावान सकरात्मक सोच जैसे प्रभाव शाली सुदर्शन क्रिया सिखाया गया शिक्षक डोंगरगढ़ पनियाजोब से दानी राम साहू जोकि आप निरंतर 15 वर्षो से समाज मे सेवा दे रहे पुरे छत्तीसगढ़ के आलावा अनेको राज्यों मे आप आर्ट ऑफ़ लिविंग का प्रोग्राम चलाते है
इस शिविर मे तेंदुचुवा के भूतपूर्व सरपंच श्री सनत चौहान, जगदीश चौहान, सुखराम पटेल राजदेवरी कोर्रा डीही से कलस राम चौहान
राजदेवरी से शौकीलाल चौहान
राजपुर से सरस्वती चौहान जी इस कार्यक्रम के बारे जानकारी दिया गया