हिंदू पर्यटकों को सर्व समाज ने दी श्रद्धांजलि

0

खरोरा नगर के तिग्गड्डा चौक में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुऎ आतंकी हमला की विरोध में आज नगरवासियों ने मौमबत्ती जला रैली निकल 26 निर्दोषों की पाक आतंकवादी द्वारा हत्या की विरोध में पाकिस्तानी विरोधी नारे लगाते हुऎ श्रद्धांजली दी गई नगर के तिगड्डा चौक में आम व राजनीति से जुडे नगर वासियों ने आज मोमबत्ती निकल जम्मू कश्मीर के पहलगाम धुमनें हुऎ निर्दोष लोगों निर्माण हत्या के विरोध करते हुए आंतकवादी द्वारा मारे लोगों उनको नमन करते हुऎ अपनी श्रद्धानजली दी।

निर्दोष पर्यटकों की हत्या देश की एकता और अखंड अखंडता पर सीधा हमला है ।सभी लोगों ने कहा कि आतंकी जिस प्रकार से कायरता हरकत करते हुए सभी धर्म के पूछ कर गोली मार दिया गया है , ऐसे लोगों को तो केवल और केवल फांसी की सजा होनी चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक सूर मे आतंकवादी द्वारा भारत के स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पहलगाम मे मारे गये के देश के विभिन्न जगहो से आये26 पर्यटकों प्रति अपनी वंदना व्यक्त करते हुऎ पाकिस्तान द्वारा भेजे गये कट्टर आतंकवादी को उनके आका सहित मिट्टी मे मिलाने व देश बदला लेने की मांग की और देश के बच्चा बच्चा पाकिस्तान खिलाफ एकजुटता होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र वो नरेंद्र मोदी से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके सबक सिखाने की बात कही श्रध्दांजलि सभा मे आये जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने आतंकवादी द्वारा धर्म पुछकर घरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के पहलगाम मे जिस बर्बरता पूर्ण निर्मम हत्या कर घटना को अंजाम दिया यह आंतकवादी के सोच को बताता है देश की सेना के शौर्य पर जहां देश को गर्व है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमितशाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिह के अगुवाई मे आंतकवाद व आंतकवादी के आकाओ खिलाफ कार्यवाही को पाकिस्तान आने वाली दस पिढी याद रखेगी को अवसर पर अपस्थित लोगों ने पाकिस्तानी आतंकवादी और उनके आकाओं को चेताया की इस दुख की घड़ी में पूरा हिन्दुस्तान जुटा है और मोदी सरकार पाकिस्तानीयों के खिलाफ जो बदला लेगी भारत के 140 करोड़ जनता सरकर के पक्ष में अपना सहयोग देगी इस अवसर
जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पुर्व जनपद अध्यक्ष वेदराम मनहरे, जनपद सदस्य शिव शंकर वर्मा, पुर्व नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, पुर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, वरिष्ठ समाज सेवी सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम यादव, केशला सरपंच मया कुमार वंशे, सुरज सोनी, योगेश द्विवेदी, छन्नू निलमर्कर, पुर्व पार्षद भरत पंसारी, तोरण ठाकुर, भरत कुम्भकार, विकास ठाकुर, आयुष वर्मा, योगेश चंद्राकर, दिपक धनकर, सुनील नायक, कमलेश बंसल, नपं उपाध्यक्ष सुमीत कुमार सेन, पार्षद अंबिका बंछोर, पंचराम यादव, राहुल मरकाम, राकेश देवांगन, तामेश्वर मरकाम, युदिष्ठीर बुडेक, विजय शर्मा, भोला यादव, श्रवण भोई, रोहित वर्मा ,आदी लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *