मानपुर मे काम्पलेक्स के सामने बनाया गया अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

मानपुर मे काम्पलेक्स के सामने बनाया गया अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
मामला चार सालपुराना ..
ग्राम पंचायत पंचायत मानपुर के विकास जैन के कामपलेक्स के सामने उतमचंद जैन वार्ड नम्बर 12,बनाये गया अवैध अतिक्रमण को राजस्व, पुलिस बल, व ग्राम पंचायत के न्यायालय के आदेश से हटा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसारआम रास्ता में पंचायत के द्वारा फर्जी तरीके से दिया पट्टा दिया गया था, जिसके न्याय की गुहार लगायी गई, न्यायालय ने किया पट्टा निरस्त ,न्यायालय के आदेश से हटा अवैध कब्जा ,सच्चाई की हुई जीत और ग्राम पंचायत ने हटाया अतिक्रमण। जानकारी के अनुसार मामला अनु विभागीय अधिकारी, जिला कलेक्टर, ,कमिश्नर , राजस्व मंडल मे चला , जहाँ पर मामले मे जीत हुई। अन्त मे न्यायालय ने आदेश जारी कर अवैध अतिक्रमण हटाया।
आगे इस मामले में और क्या कार्यवाही हो सकती है… आने वाला समय बतलायेगा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने कब रिपोर्ट