खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय, अहमदाबाद ( सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, भारत सरकार) के तत्वाधान में दिनांक 11 सितंबर 2024 को राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अहमदाबाद में हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खादी और ग्रामोद्योग आयोग, राज्य कार्यालय, अहमदाबाद ( सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, भारत सरकार) के तत्वाधान में दिनांक 11 सितंबर 2024 को राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अहमदाबाद में हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़कर चढ़कर भाग लिया। आज हिंदी दिवस के अवसर पर इस प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई जिसमें क्रेंज चौधरी, कक्षा 8 ने प्रथम स्थान, शिवांगी खांदला, कक्षा दसवीं ने द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान साक्षिता पटेल, कक्षा नवमीं ने प्राप्त किया। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग, अहमदाबाद मंडल से पधारे सहायक निदेशक श्री अमित राजपाल जी, श्री सुरेश माली, हिंदी अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी श्री सुमन पंड्या के द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए। स्थानीय प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित के द्वारा उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने हेतु विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। इस दौरान श्री मंगल मुखी, (हिंदी शिक्षक), श्रीमती अंतिमा यादव एवं नीरज नामदेव उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया।
सीएनआई न्यूज अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट