श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ नेवरा में आयोजित
श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ नेवरा में आयोजित
समय दोपहर 1 बजे से कथा प्रारंभ होगा
एंकर नगर पालिका तिल्दा नेवरा के वार्ड क्रमांक 08 महामाया पारा में दिन मंगलवार 20 फरवरी से दिन बुधवार 28 फरवरी 2024 तक श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह श्री राधा रानी की कृपा एवं पितरों के आशीर्वाद से किया जा रहा है ।
स्वर्गीय सुश्री खुशबु कश्यप की स्मृति में श्रीमद् भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन छगन कश्यप और छाया कश्यप द्वारा किया जा रहा है। इसमें मुख्य सहयोगी देव श्री वर्मा और विवेका नंद वर्मा है । जो की भोजन की पूरी व्यवस्था कर रही है इस पुण्य की बेला में नगर वासियो उपस्थित होकर कथा श्रवण कर मृतआत्मा को शंति प्रदान करे। भगवताचार्य आचार्य पं .श्री हेमंत शुक्ला जी महराज अपने श्री मुख से रसमीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का रसपान करायेंगे समय दोपहर 1 बजे से कथा प्रारंभ होगा
लोकेशन तिल्दा नेवरा
रिपोर्टर अजय नेताम
मों नं . 8817641714-