श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारारुद्राभिषेक एवं सहस्त्रधारा 20 जुलाई को होगा ।

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा
रुद्राभिषेक एवं सहस्त्रधारा 20 जुलाई को होगा ।सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर- श्री गौड़ब्राह्मण गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज द्वारा श्रावण मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक एवं सहस्त्रधारा पूजन एवं भोजन प्रसादी कार्यक्रम 20 जुलाई 2025 रविवार को सुबह 10 बजे से श्री महावीर गौशाला मौदहापारा रायपुर में आयोजित है।इस अवसर पर समाज द्वारा महिलाओं हेतु श्री श्रावण झूला भी रखा गया है।समाज आप सभी को सहपरिवार इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित करता है। कृपया पवित्र श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त करे। हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय।
विनीत
श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था परिवार रायपुर