थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा लूट के मामलें 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

0

दिनांक 23/08/2023

थाना तिल्दानेवरा पुलिस द्वारा लूट के मामलें 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से लूट गये मोबाईल को किया गया जप्त

●घटना में प्रयुक्त मो.सा.पल्सर को आरोपी राहूल वर्मा के कब्जे से जप्त किया गया

थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर

अप.क्र.362/23 धारा:-392 भादवि

आरोपीगण:-
1.उदित तिवारी पिता लवकेश तिवारी उम्र-19 साल साकिन वार्ड क्र.16 लकड़ी टाल के पास तिल्दा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
2.मिर्जा सोहेल बेग पिता मिर्जा अजमेर बेग उम्र-23 साल साकिन वार्ड क्र.08 महामाया पारा नेवरा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
3.राहूल वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र-21 साल साकिन वार्ड क्र.16 सिनोधा थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर

        *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।*

विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 22/08/2023 को अडानी पावर प्लांट ग्राम रायखेड़ा थाना खरोरा जाने के लिये रात्रि करीबन 01:00 बजे तिल्दा स्टेशन पर आया, रात्रि अधिक होने से यह लोगो से लाज के बारे में पूछताछ कर तिल्दा दिनदयाल चौक से विजय लॉज सिंधी केम्प की तरफ जा रहा था, विजय लॉज के कुछ दूर पहले एक पल्सर सफेद रंग क्रमांक CG 04 PG1555 में तीन लोग सवार होकर इसके पास आये और इसे मारने के लिये पकड़ लिये और बोलने लगे कि तेरे पास जेब में जो भी है हमको निकाल के दे दे नहीं तो तेरे को यहीं पर जान से मार देंगें कहकर धमकी देने लगे, तब यह मना किया तो ये तीनो लडके इसे पकड़कर इनमें से एक जो हट्टा कट्टा है सिर टकला छोटे बाल है, हाफ टी शर्ट पहना था जबरदस्ती इसके जेब में हाथ डालकर इसके जेब में रखा एक मोबाईल फोन रेडमी नोट 11 जिसमें जियो का सिम नंबर 7990410745 तथा एयरटेल का सिम नंबर 7405313289 लगा हुआ पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 6000/ रु एवं नगदी रकम 500/ रू को इससे लूट कर अपनी पल्सर वाहन में बैठकर वहां से भाग गये, रात्रि में विजय लॉज तिल्दा में जाकर रूका और और विजय लॉज के लड़कों को घटना के बारे में बताया। लूटपाट करने वाले लडको को देखकर पहचान लूंगा। बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। दौरान विवेचना के घटनास्थल निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी । से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया गया तथा आरोपियों की पतासाजी करने पर एक पल्सर सफेद रंग कमांक CG 04 PG 1555 में तीन लोग नेवरा शराब दुकान के पास मिलने पर हिरासत में लेकर थाना लाया गया तथा संदेहियो की शिनाख्तगी कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी। महोदय के समक्ष करायी गई जो प्रार्थी के द्वारा तीनो संदेहियों को सही पहचान किया। संदेही आरोपियो से गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमो० कथन लेखबद्ध किया गया जो जुर्म स्वीकार कर लूटी गई रकम 500/ रू को खा पीकर खर्च कर देना वा मोबाईल को रेल्वे रैक पाईंट तिल्दा के पास झाडि़यो में छिपाकर रख देना साथ चलकर बरामद करा देना बताये जिस पर तीनों आरोपियों के मेमो० कथनानुसार लूटे गये मोबाईल फोन रेडमी नोट 11 को तीनों आरोपीगण के संयुक्त कब्जे से जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त। मो०सा० एक पल्सर सफेद रंग कमांक CG 04 PG 1555 को आरोपी राहुल वर्मा से जप्त किया गया। अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियो। को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपीगण के परिजन को दी गई। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed