पत्नी और बेटी को आग के हवाले कर फांसी पर लटका युवक
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ – पत्नी से खाना मांगने पर नही देने से क्षुब्ध युवक ने आवेश में आकर अपने ही घर को आग लगा दिया , जिससे मां और बेटी का शव जली हुई अवस्था में मिला। वहीं झोपड़ी के पास ही एक पेंड़ में युवक का भी शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया।
यह हृदयविदारक घटना घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम कमतरा में घटित हुई , जिसमें सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि जिस घर में मां-बेटी की जली हुई लाश मिली है वह घर पूरी तरह आग में जल चुका था और पास के ही एक पेड़ पर एक युवक की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली है। धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अरविन्द तिवारी को बताया सुरेश गुप्ता गुरूवार की रात नौ बजे घर आया और अपनी पत्नी से खाना मांगा , खाना नही देने पर आवेश में आकर उन्होंने घर में आग लगाकर बाहर निकल गया। आग लगने से घर में ही उनकी पत्नी चांदनी गुप्ता और बेटी आकांक्षा गुप्ता की जली हुई लाश बरामद हुई। वहीं इस घटना से क्षुब्ध होकर सुरेश गुप्ता ने भी घर से चार – पांच सौ मीटर दूर एक पेंड़ पर अपने टी शर्ट को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल , धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी सहित पुलिस की पूरी टीम मौके पर पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना कर ग्रामीणों से पूछताछ कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और पोस्टमार्टम पश्चात उनके परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश और चांदनी के बीच शराब पीने को लेकर हमेशा से विवाद होता रहा था। इसी कारण चांदनी अपने मायके गई थी। बुधवार को सुरेश ने उसे कमतरा वापस लाया और उसके अगले ही दिन दोनों के बीच फिर से शराब को लेकर विवाद शुरू हो गया। रात को शराब के नशे में ही खाना देने के नाम पर विवाद शुरू हुआ और नशे में चूर सुरेश ने अपनी पत्नी और बेटी को आग के हवाले कर खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। वहीं बताया जा रहा है कि पड़ोसियों को आगजनी के बारे में जानकारी नहीं थी , आग में झुलसने के बाद मां-बेटी की चीख-पुकार किसी ने भी नहीं सुनी और सुबह जब माँ-बेटी के शव को देखा तो सभी हैरान थे।