प्रदोष व्रत आज,भगवान शिव जी की पूजा आराधना से जीवन में खुशहाली आएगी।

सी एन आई न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर -आज प्रदोष व्रत पर दान से बरसेगी महादेव की कृपा
प्रदोष व्रत मुख्यतः भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित है। इस दिन साधक महादेव की कृपा प्राप्ति के लिए व्रत रखते हैं और विधि-विधान के साथ महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं। प्रदोष व्रत में किन चीजों का दान करने से साधक को महादेव की विशेष कृपा प्राप्त हो गी।
प्रदोष व्रत के दिन की जाती है भगवान शिव की पूजा। प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है प्रदोष व्रत। जानिए, प्रदोष व्रत पर किन चीजों के दान से मिलता है लाभ।

पंचांग के अनुसार जब त्रयोदशी तिथि प्रदोष काल के काल में लगती है तो उस दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाता है। हर माह में दो बार प्रदोष व्रत किया जाता है,* एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में।
करें इन चीजों का दान
अन्न दान को हिंदू धर्म में सबसे उत्तम दान माना गया है। ऐसे में आप प्रदोष व्रत के दिन किसी जरूरतमंद को अन्न का दान कर सकते हैं। इससे साधक पर महादेव की कृपा बरसती है और घर-परिवार में सुख समृद्धि आती है ।