सौ.कांं.काजल संग चि.शिवम के विवाह की लग्न पत्रिका का मंगलाचरणम के साथ पूजन किया ।

0

सौ.कांं.काजल संग चि.शिवम के विवाह की लग्न पत्रिका का मंगलाचरणम के साथ पूजन किया । सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी। छ.ग.,प्रदेश, भाटापारा के श्री जितेन्द्र शर्मा की सुपुत्री सौ.कां.काजल का विवाह चि.शिवम के साथ तय हुआ है। विवाह दिनांक 22 जनवरी को राजनांदगांव में संपन्न होना है । आज शुभ मुहूर्त में लग्न पत्रिका का लेखन सती मंदिर के विद्वान पंडित जी द्वारा किया गया, लग्न पत्रिका में वर वधु सहित परिवार प्रमुख सद्स्यों के नाम अंकित किया गया । समधी पक्ष के नाम का उल्लेख उन्हें आमंत्रित करने के लिए किया जाता है।लग्न पत्रिका में पंडित जी द्वारा लग्न के शुभ मुहूर्त का लेखन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed