आदित्यवाहिनी स्थापना दिवस पर हुआ पूजा अर्चना

0

आदित्यवाहिनी स्थापना दिवस पर हुआ पूजा अर्चना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाभाग द्वारा संस्थापित संगठन आदित्यवाहिनी के स्थापना दिवस पर श्रीसुदर्शन संस्थानम् शंकराचार्य आश्रम रावाभांठा में बड़े धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। प्रांतीय पदाधिकारियों ने आश्रम में पूजा अर्चना कर आदित्यवाहिनी के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके अलावा प्रदेश भर में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा हुई। संस्थान के प्रतिनिधियों ने समीपस्थ ग्राम निमोरा में स्कूल चौक स्थित हनुमान मंदिर में आज खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। इसके पहले सदस्यों ने शंकराचार्य आश्रम स्थित श्री गोवर्धन गौशाला में गौमाताओं का पूजन कर उन्हें गोभोजन कराया। तत्पश्चात निमोरा पहुंचकर हनुमानजी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा का पाठ एवं धार्मिक जयघोष कर प्रसाद वितरण किया।

संगठन में हुये पदाधिकारी नियुक्त

इसी कड़ी में आदित्यवाहिनी एवं आनन्दवाहिनी के प्रदेश पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये बजरंग प्रसाद गुप्ता को आदित्यवाहिनी का रायपुर जिला सचिव और अनुभव शुक्ला को आदित्यवाहिनी गो सेवा का जिला संयोजक मनोनीत किया। इसी कड़ी में आनन्दवाहिनी में रंजीता शर्मा को रायपुर जिलाध्यक्ष , सुनीता शर्मा को जिला उपाध्यक्ष एवं प्रतिमा चंद्राकर को जिला सचिव मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों ने पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाने का विश्वास जताया। इस अवसर पर आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी , आदित्यवाहिनी प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू , कार्यक्रम प्रभारी संदीप पाण्डेय , विमल दुबे , गुलशन साहू , परमेश्वर यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *