पिथौरा एवं आसपास के गांव में संपन्न हुआ कमर छठ का पूजा। माताओं ने अपने बच्चों कि की दीर्घायु होने की कामना।

0

महासमुंद जिले के पिथौरा शहर एवं आसपास के गांव में कमर छठ हाल षष्ठी की पूजा संपन्न हुई। इस पर्व का मुख्य उद्देश्य मातृत्व एवं कृषि संस्कृति और संतान की लंबी उम्र के लिए समर्पित होता है इस दिन महिलाएं व्रत रखकर ईश्वर से अपने बच्चों के सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना ईश्वर से करते हैं इसमें पार्वती एवं भगवान शंकर की पूजा की जाती है। इस दिन महिलाएं ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान व ध्यान से निवृत होकर व्रत का संकल्प लेती है घर के अंदर या बाहर पार्वती माता की तस्वीर या मूर्ति बनाकर गणेश पूजन के साथ पूजा शुरू की जाती है पूजा में मिट्टी के कुल्हड़ में ज्वार और महुआ भरकर एक बर्तन में देवती शिवली रखी जाती है दीवार पर गोबर से छठ माता का चित्र बनाकर सप्त ऋषि पशु हाल किसान आदि का चित्र बनाया जाता है। भगवान बलराम के जन्म के कारण स्थिति का विशेष महत्व है ग्राम लाखागढ़ मंदिर चौक पिथौरा गायत्री मंदिर व विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में महिलाएं आकर छठ मैया का पूजा किया इसमें भैंस का दूध दही लाई महुआ ज्वार फूल आदि पूजा की सामग्री की आवश्यकता होती है। सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर ने पूजा स्थल में जाकर जानकारी लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *