स्वास्थ्य केंद्रों में राष्ट्रीय गुणवत्ता सुनिश्चित हेतु कार्यशाला हुई संपन्न
जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी मोब. 9770620330
बलौदाबाजार, 23सितंबर 2023:- कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं में गुणवत्ता वृद्धि के निर्देश दिये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन क्यू ए एस) की तैयारी हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण महासमुंद के विशेषज्ञ आर एम एन सी एच सलाहकार संदीप चंद्राकर ने दिया। इस बारे में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि ,राष्ट्रीय गुणवत्त आश्वासन मानक के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाओं में सुदृढ़ीकरण हेतु एन क्यू ए एस किया जाता है। इसमें सफल होने पर संस्था को पुरस्कार सहित तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया जाता है। अभी तक जिले में जिला अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी,बरपाली एवं वेलनेस केंद्र ससहा को यह प्रमाण पत्र दिया गया है। इस बार जिले के 90 स्वास्थ्य केंद्रों को इसमें प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार किया जा रहा है। इसमे मूल्यांकन तीन स्तरों पर होता है,पहला जिला स्तर, दूसरा राज्य और तीसरा राष्ट्रीय स्तर पर जिसमें प्रदेश से बाहर की मूल्यांकन टीम आ कर निरीक्षण करती है। 75 प्रतिशत से अधिक के स्कोर में ही स्वास्थ्य संस्था को इसका प्रमाण पत्र मिलता है। मूल्यांकन में आठ मुख्य बिंदु होते हैं- सुविधा उपलब्धता,मरीज के अधिकार, इनपुट,सपोर्ट सर्विस,क्लीनिकल सर्विस,संक्रमण रोक,गुणवत्ता प्रबंधन। इस कार्यशाला में चिकित्सा अधिकार ,ग्रामीण चिकित्सा सहायक,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी,विभिन्न जिला सलाहकार सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी एवं जिला आरएमएनसीएच सलाहकार श्रीमती हर्षलता जायसवाल उपस्थित रहे।