छुरिया विकास खंड स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन शिकारी माहका में हुआ
छुरिया विकास खंड स्तरीय गौ विज्ञान परीक्षा हेतु कार्यशाला का आयोजन शिकारी माहका में हुआ


गौ विज्ञान परीक्षा के लिए विकास खंड के सभी स्कूलों के प्राचार्य समन्वयक का वि.खं छुरिया गौ विज्ञान परीक्षा विभाग संयोजक श्री पारस वर्मा जी के द्वारा शा. हायर सेकेंडरी स्कूल शिकारी माहका में बच्चों को परीक्षा के लिए प्रेरित करते हुए गौ माता के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए जानकारी दी गई तथा गौ उत्पाद को कैसे घर घर पहुंचाया जाए, अर्क के उपयोग से स्वास्थ सेवा के लाभ आदि ,गोबर से जैविक खाद बना कर किचन गार्डन में तथा जगह की कमी होने पर घरों के छत में गमलों में सब्जियां उगाने एवं उपयोग करने आदि की ग्रामीण जनों की भूमिका पर चर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम में बीईओ सर, जिला नोडल संतोष वर्मा, खंड नोडल लक्ष्मन साहू, अभय वाजपेयी समाज सेवी,जिला सह संयोजक मोनेश साहू ,खंड संयोजक मुनीराम यादव जी साथ ही छुरिया विकास खंड के सभी स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित रहें।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
