विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 9 मार्च रविवार को भाटागांव स्थित फॉर्म हाउस पर महिला दिवस एवं प्री होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया

0

विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 9 मार्च रविवार को भाटागांव स्थित फॉर्म हाउस पर महिला दिवस एवं प्री होली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सी एन आइ न्यूज़, पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर ,विश्व महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डालता है और लैंगिक समानता को बढ़ावा देता है।
प्रतिवर्ष महिला दिवस पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक नई थीम के साथ यह कार्यक्रम होता है। इस बार प्रदेश प्रभारी श्रीमती सोनाली शर्मा जी द्वारा महिला दिवस की थीम Each One,Teach One रखी गई। बच्चों में संस्कार भरने का काम मां के रूप में नारी द्वारा ही किया जाता है। यह तो हम सभी बचपन से सुनते चले आ रहे हैं कि बच्चों की प्रथम गुरु मां ही होती है। इसीलिए उपस्थित सभी महिलाओं को श्रीमती दिपाली शर्मा ने संकल्प
दिलाया कि वो सभी एक–एक जरूरतमंद कन्या को पूर्ण रूप से शिक्षित करने की जिम्मेदारी उठाएगी।
इस कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती दीपाली शर्माजी द्वारा कॉर्डिनेट किया गया। कार्यक्रम की थीम के अनुरूप सभी महिलाएं स्कूल ड्रेस के गेटअप में सज धज कर तैयार होकर आई। सभी के हाथ में स्कूल बैग, लंच बॉक्स,पानी बोतल एवं सिर में दो–दो चोटी गूंथ कर शामिल हुई। सर्वप्रधम राष्ट्रगान हुआ। सभी ने हर्बल गुलाल के साथ स्वीमिंग पूल में रंगों के त्यौहार होली की मौज मस्ती,धमाल एवं लजीज व्यंजनों के साथ मनाया।इस कार्यक्रम में शामिल रही,

नीला दाधीचजी,आशाजी बावला,उषाजी शर्मा ,प्रेमलताजी शर्मा,पूर्णिमाजी शर्मा, ममताजी शर्मा,
पूनमजी शर्मा,सुमनजी ओझा,ईलूजी जोशी, जयश्रीजी चौबे, रूक्मिणीजी,ज्योतीजी
प्रतिभा शर्मा,रमाजी शर्मा, सुमनजी शर्मा वकील, ममताजी,ममता कुंजबिहारीजी,संगीता मिश्रा ,उमाजी गौड, रंजनाजी,संगीताजी शर्मा,शीलूजी शर्मा,सुधाजी चौबे,नगीनाजी जोशी,पुष्पाजी शर्मा,मनीषाजी शर्मा,तृप्तीजी,य सुमनजी शर्मा,लक्षमीजी शर्मा अवनी शर्मा,ममताजीभार्गव,मंजुजी शर्मा, निशाजी,शारदाजी,
रूबीजी,मधुजी,शीतलजी , का विशेष योगदान रहा।

संगठन महामंत्री
छत्तीसगढ विप्र फाउंडेशन प्रदेश महिला प्रकोष्ठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed