महाष्टमी पर महिलाएं उपवास रखकर , कराया गया नवकन्या भोज

0

रिपोर्टर /ओंकार प्रसाद साहू
लोकेशन /सिमगा
महाष्टमी पर महिलाएं उपवास रखकर , कराया गया नवकन्या भोज

सिमगा;—शक्ति आराधना व उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र पर्व मंगलवार को गांव से अंचल के शक्तिपीठों देवी मंदिरों में महा अष्टमी पर्व पर देवी का विशेष श्रृंगार किया गया तथा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना एवं हवन किया गया।
। वही श्रद्धालुओं ने जंवारा के साथ-साथ सुख व शांति का आशीर्वाद भी मांगा।
शक्ति आराधना के महापर्व नवरात्रि की भक्तिमय छटा चंहुओर नजर आ रही है, दुर्गा अष्टमी के अवसर पर घरो मे मंदिरों मे हवन पूजन अनुष्ठान का क्रम निरंतर जारी है। हवन पूर्णआहुति एवं महा आरती में भक्ति शामिल होकर अपनी आस्था प्रकट किया नौ कन्या पूजा एवं। भोज कराकर विधिवत आशीर्वाद लिया। इसके बाद जो जवारा विसर्जन का दौर शुरू हुआ ,कन्या पूजन की विशेष महत्व इस पर्व में है जिसकी झलक संपूर्ण आस्था के साथ दिखाई दे रही है, क्षेत्र के सभी देवी मंदिरों मे श्रद्धालुओं के पंहुचने का क्रम निरंतर जारी है,। अष्टमी के बाद कन्या पूजन का विशेष महत्व है । वही मां परमेश्वरी मंदिर केशला में कन्या पूजा का आयोजन किया गया। मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *