महिला जागरूकता कार्यक्रम संपन्न जन सेवा की मिसाल बनती जा रही है डॉ• एकता लंगेह

0

महिला जागरूकता कार्यक्रम संपन्न जन सेवा की मिसाल बनती जा रही है डॉ• एकता लंगेह

नारी जगत की जननी _ डॉ० एकता

15 सितम्बर//ग्राम पंचायत रायतूम में महिला स्व० सहायता समूह के महिलाओं ने महिला जागरूकता कार्यक्रम का रविवार को भव्य आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका डॉ• एकता लंगेह जी आमंत्रित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती सोनिया ठाकुर ने किया वही विशेष अतिथि के रूप में मितानिन दीदी एवं जनपद सदस्य रूपकुमारी ध्रुव उपस्थित रही।
इस अवसर पर समाज सेविका डॉ• एकता लंगेह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा नारी जगत की जननी है नारी से ही संसार की अस्तित्व है, आप लोग अपने आपको कमजोर न समझे और घर की चार दिवारी से बाहर निकलकर , निसंकोच होकर सभी क्षेत्र में कार्य करें, महिलाए शिक्षित होंगी तभी परिवार शिक्षित होगा , समाज शिक्षित होगा, तभी देश विकास की राह पर चलेगा। डॉ लंगेह ने महिला स्व० सहायता समूह के द्वारा बनाए गए सेनेटरी पैड को देखा और उनकी प्रशंसा किए तथा उसकी मार्केटिंग में सहयोग करने का आश्वासन दिया साथ ही किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरण किया , जन सेवा का मिसाल के रूप में शिशुवती, गर्भवती, महिलाओं को मच्छरदानी भेट किया उसी कड़ी में गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों को कंबल तथा चलने में असमर्थ बुजुर्गो को छड़ी भेट किया, स्कूल के मेधावी छात्र - छात्राओं को डायरी पेन भेट देकर सम्मानित किया गया साथ ही सामाजिक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मेमोन्टो देकर सम्मानित किया, ग्राम पंचायत सचिव देवानंद पटेल द्वारा बर्तन बैंक के बारे में मुख्य अतिथि जी को अवगत कराया जिसका डॉ लंगेह ने भूरी भूरी सराहना की ।विशेष अतिथि रूपकुमारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें लंगेह मेडम से प्रेरणा लेना चाहिए जिनके पास सबकुछ होते हुए भी समाज सेवा की बीड़ा उठाई है, पूरे जिले में गांव-गांव जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है तो हम महिलाओं को भी उससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में *एंजल गर्ल्स* के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव देवानंद पटेल, समस्त पंचगण , श्रीमती देहुती साहू तथा स्व० सहायता समूह की समस्त महिलाओं का विशेष योगदान रहा ।

मंच का संचालन पूर्व सरपंच रमण ठाकुर द्वारा सुचारू रूप से किया गया

कुंजराम यादव बसना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed