महिलाएं हो रही सशक्त एवं आत्मनिर्भर……

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
महिलाएं हो रही सशक्त एवं आत्मनिर्भर……
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन दिनांक 02/06/2025
एक महिला आजीविका स्व सहायता समूह की महिलाएं विविध किस्म के अचार एवं अन्य खाद सामग्री निर्मित कर प्राप्त कर रही है अच्छी आय । सिवनी /जिले में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिलाओं का समूह गठित विभिन्न रोजगारोंन्मुखी गतिविधियों से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड लखनादौन के ग्राम पहाड़ी में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित एकता महिला आजीविका स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर हाथ सामग्री (अचार) तैयार कर अच्छा लाभ अर्जित कर रही हैं। समूह द्वारा आम ,आवंला,नींबू, पपीता,लहसुन,कटहल, मिर्च एवं मशरूम का अचार के साथ ही आवला एवं आम का मुरब्बा बेल का जूस एवं पापड़ बनाकर स्थानीय बाजारों में बेचा जाता है। साथ ही समूह द्वारा जबलपुर कृषक मेला भोपाल हॉट मैं इंस्टॉल लगाकर निर्मित खाद्य सामग्री का प्रदर्शन सह विक्रय कर चुकी है। एकता समूह में 15 महिलाएं हैं । जिन्हें मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसके बाद से सभी बहने उक्त गतिविधि में कार्य कर रही हैं, जिन्हें प्रतिमाह 12-15 दिवस का रोजगार मिल रहा है एवं 4000 से 4500 प्रति परिवार की आय में प्राप्त हो रही है! अचार निर्माण हेतु अन्य सामग्री की पूर्ति के लिए ग्राम की ही चार अन्य समूह सदस्यों को भी प्रशिक्षण दिया गया है जो आवश्यकता अनुसार उक्त गतिविधि में सहयोग करते हैं।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट