भारत को हिंदू राष्ट्र बना कर रहेंगे _स्वदेशानंद महाराज

बालाघाट / आज दोपहर में स्वामी स्वदेशानंद महाराज ने सी एन आई न्यूज के बालाघाट कार्यालय में अपने साथियों के साथ भेंट दिया । इस दौरान चर्चा करते हुए श्री स्वदेशानंद जी ने कहा कि , अब देश के साधु संत जागृत हो गए हैं। जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र नहीं बनेगा , तब तक देश का विकास संभव ही नहीं है । सी एन आई न्यूज के लिए बालाघाट से पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट…….