थाना गातापार जिला खैरागढ़

पति की हत्या की साजिशकर्ता पत्नी म0प्र0 से गिरफ्तार
24 घण्टे मे अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को पूर्व में किया गया था गिरफ्तार
विवाहोत्तर प्रेम संबंध बना हत्या का कारण
आरोपियां मृतक की पत्नी को भेजा गया ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर

  सोमेश लहरे खैरागढ़-ग्राम टिंगामाली पानी खोल जंगल नाला के पास एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 40-45 साल का शव मृत अवस्था में मिला था जिसके सिर, माथा, चेहरा में गंभीर चोटे आयी थी खून निकला था प्रकरण में मर्ग क्रं 17/2023 एवं *अप0 क्र0 67/2023 धारा 302 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। तत्काल पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्नेहा पाण्डेय के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना गातापार से विशेष टीम तैयार कर प्रकरण के हर पहलुओं पर बारिकी से विवेचना प्रारंभ की गई*। विवेचना के दौरान अज्ञात शव का शिनाख्त ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत पिता स्व0 खूबसिंह राजपूत उम्र 40 साल साकिन ग्राम बिरासन पोस्ट करिया तहसील पवई थाना सेमरिया जिला पन्ना (म0प्र0) हाल पता रश्मिदेवी कालोनी खैरागढ के रूप में हुआ। प्रकरण में घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य, गवाहों के कथन, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर के सूचना के आरोपियों के अपराध स्वीकार करने पर आरोपी हेमंत वर्मा एवं तोवेन्द्र देवागंन उर्फ लाला को हत्या मे प्रयुक्त पत्थर की बरामदगी कर 24 घण्टे के अंदर  दिनांक 06.12.2023 को गिरफ्तार कर ज्यू0 रिमाण्ड पर भेजा गया है मामले की अन्य आरोपियां  मृतक की पत्नी प्रतिक्षा उर्फ सोनम सिंह राजपूत पति स्व0 ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 26 साल साकिन ग्राम बिरासन पोस्ट करिया तहसील पवई थाना सेमरिया जिला पन्ना (म0प्र0) हाल पता रश्मिदेवी कॉलोनी खैरागढ थाना खैरागढ जिला केसीजी (छ0ग0) *घटना के बाद से अंतिम संस्कार हेतु मृतक के गृह ग्राम बिरासन मध्यप्रदेश चली गयी थी जहा से फरार होनेे की तैयारी मे थी जिसे टीम भेजकर म0प्र0 से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जिसने बतायी कि आरोपियां का अपने पति से आये दिन पारिवारिक कलह होता था जिससे मानसिक एवं शारिरीक रूप से परेशान रहती थी इसी दौरान इसका संपर्क प्रकरण के मुख्य आरोपी हेमंत वर्मा से हुआ सामान्य जान पहचान धीरे धीरे  प्रेम मे बदल गया और दोनो एक साथ जीवन जीने का  योजना बनाने लगे परन्तु आरोपियां के पति के जीवित रहते संभव नही था इसलिये आरोपियां और हेमंत वर्मा ने मिलकर मृतक ब्रजेन्द्र सिंह को रास्ते से हटाने कि योजना बनाई हेमंत ने अपनी इस योजना मे अपने दोस्त खैरागढ़ के तोवेन्द्र वर्मा को भी शामिल कर लिया  योजना के मुताबिक दिनांक 03.12.2023 को आरोपियां ने मुख्य आरोपी हेमंत को अपने घर बुला कर मृतक को पार्टी करने के बहाने लगातार मोबाइल के माध्यम से मुख्य आरोपी हेमंत को मृतक की हत्या करने के संबंध में बातचीत करते रही योंजना के मुताबिक मृतक को हेमंत और तोवेन्द्र के द्वारा पहले खुब शराब पीलाकर मृतक के नशे मे होने पर सुनसान जगह घटना स्थल पर ले जाकर सिर मे पत्थर पटककर हत्या कर दिया हत्या करने के उपरांत आरोपियां प्रतिक्षा को दोनो आरोपी द्वारा घटना के संबंध में जानकारी दिया गया साथ ही अगली सुबह मुख्य आरोपी हेमंत से मिलकर पति की हत्या के संबंध में आरोपियां ने पूरी जानकारी ली थी उसके बाद से परिवार एवं पुलिस को लगातार मृतक के लापता होने के संबंध में गुमराह कर रही थी आरोपिया के अपराध स्वीकार एवम प्राप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया *प्रकरण में विवेचना टीम द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग एवं व्यवसायिक दक्षता का परिचय देते हुए जंगल में मिले अज्ञात शव की पहचान से विवेचना कार्यवाही प्रारंभ कर 24 घण्टे के अंदर मृतक की पहचान हत्या के कारण हत्या करने वाले आरोपी हत्या का षड़संत्र करने वाले को गिरफतार करने एवं हत्या मे प्रयुक्त पत्थर को बरामद करने में सफल हुए है। अल्प समय मे ग्रामीण क्षेत्र मे हुए हत्या के जघन्य वारदात का परदाफास कर आरोपियों को गिरफतार करने से आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है*।ं उक्त कार्यवाही में थाना गातापार से सउनि के0 के0 राय, सउनि पुरूषोत्तम निर्मलकर, प्र0आर0 आशीष वर्मा, आर0 रामसेनही, वेद प्रकाश, म0 आर0 पुष्पा, म0 आर0 गंगोत्री ध्रुर्वे एवं सायबर टीम का सराहनीय भूमिका रहा।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed