1 सितंबर से13 सितंबर तक आंगनबाड़ी -रांवाभाठा मे मनाया जा रहा है, वजन त्यौहार सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -आंगनबाड़ी केंद्र में 1सितंबर से13 सितंबर तक वजन त्यौहार कार्यक्रम मनाया जा रहा है ।कार्यक्रम में 0 से 6वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया जा रहा है, वजन के साथ-साथ बच्चों की उंचाई का माप भी लिया जा रहा हैं, साथ बच्चों के ग्रोथ चार्ट के माध्यम से पालकों को उनके बच्चों के पोषण की स्थिति की जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त कर शासन के निर्देशानुसार वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम के माध्यम से कुपोषित बच्चोपर विशेष ध्यान देकर कुपोषण को दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैं ।