हमें संगठित होकर कार्य करना है- इन्द्र साव

मोहम्मद अजहर हनफी जिला ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार-भाटापारा
Bhatapara:-तहसील साहू संघ भाटापारा (तरेंगा राज) के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सिंगारपुर (मावली) में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्र साव विधायक भाटापारा थे।
विशिष्ट अतिथि दीनदयाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ एवं विशेष अतिथि के रूप में दयालु राम साहू अध्यक्ष तरेंगा परिक्षेत्र, सहदेव साहू- अध्यक्ष मोपर परिक्षेत्र, कोमल साहू अध्यक्ष मोपका परिक्षेत्र,राम सागर साहू अध्यक्ष सिंगारपुर परिक्षेत्र एवं राजेश साहू अध्यक्ष नगर साहू समाज भाटापारा थे।
भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के उपरांत तहसील साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रप्रकाश साहू ने स्वागत भाषण दिया, तदुपरान्त नवनिर्वाचित पंच,सरपंच,जनपद सदस्य एवं पार्षदों का मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान किया गया।
समाज को संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव ने कहा कि हमें संगठित होकर काम करना है,तभी हम नई पीढ़ी को दिशा दे पायेंगे। समाज का हित सर्वोपरि होना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन अजय साहू ने एवं आभार प्रदर्शन पन्नालाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ भाटापारा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तिहारु राम साहू, लोकनाथ साहू, रामनाथ साहू, बाबूलाल साहू, ढेलूराम साहू, कल्याणी साहू,राजकुमारी साहू,
कमला साहू लिलेश्वरी साहू,भारत साहू,वीरेंद्र साहू आदि ने सक्रिय सहयोग किया।