पिथौरा के वार्ड नंबर 14 और15 में विद्युत की समस्या को लेकर अनिमेष जी के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे वार्ड वासी।

महासमुंद जिले के पिथौरा शहर में लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है इसी कड़ी में वार्ड नंबर 14 और 15 में लगातार बिजली गुल होता जा रहा है जिसके कारण 14 और 15 के वार्ड वासियों के द्वारा बिजली विभाग का घेराव कर ज्ञापन सोपा गया अनिमेष डे के नेतृत्व में यह ज्ञापन देने की कार्रवाई शुरू की गई जिसमें बिजली विभाग के के जे ई अभिषेक गहरवार के द्वारा यह ज्ञापन लिया गया और पूरे वार्ड में घूम कर इस समस्या का निवारण किया गया अभिषेक गहरवार के द्वारा घर-घर जाकर निरीक्षण करने की प्रशंसा वार्ड वासियों के द्वारा की जा रही है।